Congress Manifesto: 2 लाख तक मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, यहां जानें किसानों के लिए खास घोषणाएं

राजस्थान तक

• 06:29 AM • 21 Nov 2023

Congress manifesto in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए 25 नवंबर को मतगणना से 4 दिन पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इसे कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किया. इसमें युवाओं और महिलाओं के साथ किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं […]

Congress Manifesto: 2 लाख तक मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, यहां जानें किसानों के लिए खास घोषणाएं

Congress Manifesto: 2 लाख तक मिलेगा ब्याज मुक्त लोन, यहां जानें किसानों के लिए खास घोषणाएं

follow google news

Congress manifesto in Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election) के लिए 25 नवंबर को मतगणना से 4 दिन पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इसे कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जारी किया. इसमें युवाओं और महिलाओं के साथ किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. घोषणापत्र में वादा किया गया है कि अगर प्रदेश की कांग्रेस सरकार रिपीट होती है तो सभी किसानों को 2 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त कृषि लोन दिया जाएगा.

किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीद का कानून बनाने का भी कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है. एमएसपी का कानून स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के आधार पर बनाया जाएगा. इसके अलावा किसानों को हर साल नवंबर से मार्च के महीने तक प्रतिदिन 8 घंटे 3-फेज बिजली देने की भी बात कही गई है.

सरस डेयरी से मिलने वाले अनुदान में की जाएगी वृद्धि

कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरस डेयरी को दूध बेचने पर मिलने वाले अनुदान में वृद्धि की जाएगी. इसके अलावा स्थानीय कृषि बाजारों को बढ़ावा देते हुए तहसील और ब्लॉक स्तरों पर कृषि मंडियों की स्थापना की जाएगी. कृषि योजनाओं में निरंतर सुधार के लिए एक समावेशी पॉलिसी थिंक टैंक का निर्माण भी किया जाएगा.

 

यह भी पढ़ें: भाजपा के घोषणा पत्र में महिला और युवाओं पर फोकस, कांग्रेस की सात गारंटी का निकाला तोड़!

    follow google newsfollow whatsapp