Big update of Phalodi satta market: राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) के लिए गुरुवार शाम 6 बजे प्रचार का समय खत्म हो गया. अब 25 नवंबर को मतदान होगा. लेकिन इससे पहले फलौदी के सट्टा बाजार में चर्चाएं तेज हो गई हैं. सट्टा बाजार के दावे ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की टेंशन बढ़ा दी है. दावा है कि गहलोत के गढ़ मारवाड़ में ही कांग्रेस बीजेपी से काफी पीछे चल रही है.
ADVERTISEMENT
जब ‘राजस्थान तक’ के संवाददाता विमल भाटिया ने फलौदी बाजार के सटौरिये से बात की तो उन्होंने बताया कि राजस्थान की कुल सीटों में से बीजेपी को 118-120 सीटें मिल रही हैं. वहीं कांग्रेस को 68-70 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. उनसे जब गहलोत के गढ़ मारवाड़ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वहां बीजेपी की लहर है. मारवाड़ की की 33 में से 23-24 सीटें बीजेपी के खाते में जा रही हैं.
रविंद्र सिंह भाटी की जीत का भी किया दावा
जब सटौरिये से बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट की स्थिति बताने को कहा गया तो उन्होंने बताया कि यहां बीजेपी-कांग्रेस के मुकाबले निर्दलीय प्रत्याशी की स्थिति मजबूत है. रविंद्र सिंह भाटी का अन्य उम्मीदवारों की तुलना में पलड़ा भारी है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भाटी की रैलियों और रोड शो में भारी जनसैलाब देखा गया था. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.
वसुंधरा को CM नहीं बनाया तो ये हो सकता है गेम?
फलौदी बाजार के सटौरिये ने यह भी बताया कि झालावाड़ से पूर्व सीएम और बीजेपी की दिग्ग्ज नेता वसुंधरा राजे की सीट निकल रही है. उन्होंने आगे कहा कि अगर चुनाव बाद बीजेपी जीतती है और वसुंधरा राजे को सीएम नहीं बनाया गया तो वसुंधरा राजे और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकते हैं. इसके अलावा सटौरिये ने बीजेपी की दीया कुमारी और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की जीत का भी दावा किया.
यह भी पढ़ें: वोटिंग से पहले भाजपाइयों के पास आया गहलोत का फोन? चुनाव आयोग तक पहुंची बात
ADVERTISEMENT