बाड़मेर से चुनाव हारने के बाद रविंद्र भाटी ने बताया फ्यूचर प्लान, बीजेपी में जाने के सवाल पर कही ये बात

राजस्थान तक

10 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 10 2024 2:44 PM)

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद भी रविंद्र सिंह भाटी चर्चाओं में बने हुए हैं.

follow google news

राजस्थान में 2024 के लोकसभा चुनावों में देश की सबसे चर्चित और हॉट सीट रही बाड़मेर-जैसलमेर (Barmer-jaisalmer seat result) के नतीजों ने सबको चौंका दिया है. यहां पर निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी मजबूती से चुनाव लड़े लेकिन कांग्रेस के प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) ने उन्हें 1 लाख 18 हजार 176 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया. अब शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) ने अपने राजनीतिक भविष्य पर अपनी बात रखी है.

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, "बाड़मेर-जैसलमेर की 5 लाख 80 हजार जनता ने मेरे ऊपर विश्वास जताया है. इसलिए मैं यहां की जनता की सेवा के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा. हारने के बाद बीजेपी के लोगों से क्या बात हुई, इस पर भाटी ने कहा कि अभी तक ऐसी कोई बात नहीं हुई है."

मुझमें ही कमी रही है: भाटी

आजतक से खास बातचीत करते हुए रविंद्र सिंह भाटी ने अपनी हार की जिम्मेदारी अपने सिर ही ली है. उन्होंने कहा, " मेरी टीम ने पुरजोर कोशिश की और बहुत मेहनत की. कहीं ना कहीं अगर कमी रही है तो मुझमें ही रही है. जो भी नतीजे आए हैं मैं उनको सहर्ष स्वीकार करता हूं."    

    follow google newsfollow whatsapp