Rajasthan: बजट के दिन सदन से गायब रहे किरोड़ी-वसुंधरा, अंदरखाने नए प्लान की हो रही तैयारी?

राजस्थान तक

12 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 12 2024 2:01 PM)

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश कर दिया है. बजट में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया. इसके अलावा बिजली, पानी, सड़क, पर्यटन के लिए बड़ी घोषणाएं की गई.

follow google news

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्णकालिक बजट पेश कर दिया है. बजट में युवाओं के साथ-साथ महिलाओं पर खास ध्यान दिया गया. इसके अलावा बिजली, पानी, सड़क, पर्यटन के लिए बड़ी घोषणाएं की गई. हालांकि, बजट वाले दिन राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रहीं. प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमं​त्रियों के साथ हाल ही में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले किरोड़ीलाल मीणा बजट के दौरान सदन से  गायब रहे. इन तीन नेताओं में सबसे ज्यादा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने चौंकाया.

बुधवार को राजस्थान विधानसभा में पेश हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के दौरान सदन में किरोड़ी लाल मीणा गैरहाजिर रहे. किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ ही दिनों पहले मंत्रीपद से इस्तीफा दिया है. उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है. लेकिन किरोड़ी लाल विधायक के सरकारी काम-काज से दूर नजर आ रहे हैं. बजट के दौरान किरोड़ी लाल की गैरमौजूदगी को विपक्ष ने कई बार मुद्दा भी बनाया. सदन में इसे लेकर कई बार हंगामा भी हुआ. जब  वित्त मंत्री बजट स्पीच दे रही थी, उस समय कांग्रेस नेता कई बार किरोड़ीलाल सदन में आ रहे हैं या नहीं, यह सवाल  पूछते नजर आए. आखिर में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने तल्ख लहजे में उन्हें चेतावनी भी दी. 

किरोड़ीलाल मीणा के अलावा पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत भी सदन से गैरहाजिर रहे. अशोक गहलोत स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण सदन नहीं आए. मालूम हो कि गहलोत स्लिप डिस्क के शिकार हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

बजट के दिन सदन से गैरहाजिर रहने वाली वसुंधरा राजे सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही. वहीं, राजे सोशल मीडिया भी खूब सुर्खियों में रही. हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा सरकार की ओर सदन में पेश किए गए बजट को लोक कल्याण को समर्पित बताया है. वसुंधरा राजे ने बुधवार शाम को एक्स पर लिखा कि भजनलाल सरकार का यह बजट सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय है. लोक कल्याण को समर्पित यह बजट सभी वर्गों के विकास का दस्तावेज़ है बजट वाले दिन यही चर्चा रही कि जब सीएम भजनलाल खुद वसुंधरा राजे से मिलने के लिए गए थे. इसके बाद भी वसुंधरा राजे विधानसभा में क्यों नहीं आई. हालांकि, बुधवार को इस सवाल पर किसी भी बीजेपी नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की. अब जोधपुर दौरे पर पहुंचे बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने बतायाकि वसुंधरा राजे क्यों विधानसभा में नहीं आई थी. मीडिया के सवालों के जवाब में राठौड़ ने कहा कि निजी कार्यों में व्यस्त होने के कारण वसुंधरा राजे विधानसभा में नहीं आई थी.

    follow google newsfollow whatsapp