लोकसभा चुनाव के बाद गहलोत बनेंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष! डोटासरा का पत्ता होगा साफ?

शरत कुमार

15 May 2024 (अपडेटेड: May 15 2024 6:57 PM)

राजस्थान की सियासत की चर्चा अमेठी और रायबरेली में भी हो रही है. कांग्रेस में रणनीति तैयार की जा रही है कि चुनाव के बाद क्या होगी?

follow google news

राजस्थान की सियासत की चर्चा अमेठी और रायबरेली में भी हो रही है. कांग्रेस में रणनीति तैयार की जा रही है कि चुनाव के बाद क्या होगी? राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष के पद के दावेदार के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम चलने लगा है. लेकिन कहा यह भी जा रहा है कि खुद गहलोत ऐसा नहीं चाहते हैं. अगर केंद्र में सरकार आई तो वह सरकार में जाना पसंद करेंगे. अब इस पर बहस छिड़ गई है. 

दूसरी ओर, बात पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की बात करें तो पिछले 10 साल में पहली बार कांग्रेस के लिए बेहतरीन काम किया है. डोटासरा को दूसरी बार कमान सौंपी गई है तो उम्मीद है कि वह दूसरा कार्यकाल पूरा करें. 

 

 

खास बात यह है कि इस फेहरिस्त में कई अन्य कांग्रेसियों का नाम भी जुड़ गया है. जिसमें रघु शर्मा का नाम प्रबल है. जिनके लिए कहा जा रहा है कि वह इन दिनों गहलोत के खास बने हुए हैं. वहीं, हरीश चौधरी का भी नाम इस लिस्ट में सामने आ रहा है. 

    follow google newsfollow whatsapp