Video: BJP विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- मुगलों के कारण रात में होने लगे शादी के फेरे

राजस्थान तक

29 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 29 2024 8:14 PM)

बालमुकुंदाचार्य ने कहा- लोग मुगलों से छुपकर रात में शादी करने लगे क्योंकि मुगल बहन-बेटियों को मंडप से उठा ले जाते थे.

follow google news

राजस्थान में शिक्षामंत्री मदन दिलावर (Education minister Madan Dilawar) के बाद अब बालमुकुंदाचार्य (balmukund achraya) भी मुगलों पर बोल गए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि शादियों में रात में फेरे पड़ने की परंपरा भी मुगलों की वजह से पड़ी थी. मुगलों की वजह से ही हमारे देश में परंपराएं बदल गईं. पहले दिन में भगवान सूर्य को साक्षी मानकर फेरे होते थे पर ये परंपरा बदल गई. 

बालमुकुंदाचार्य ने कहा- लोग मुगलों से छुपकर रात में शादी करने लगे क्योंकि मुगल बहन-बेटियों को मंडप से उठा ले जाते थे. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की बात का समर्थन करते हुए बालमुकुंदाचार्य ने सिलेबस से मुगलों को हटाने पर जोर दिया है. वीडियो में देखिए उन्होंने और क्या-क्या कहा?

    follow google newsfollow whatsapp