Sachin Pilot News: लंबे समय से इस बात को लेकर चर्चाएं हैं कि राजस्थान (Rajasthan News) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) के सदस्य रघुवीर मीणा ने ‘राजस्थान तक’ से बातचीत में बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, “हमारा हाईकमान सीरियसली मेहनत कर रहा है. और मुझे लगता है कि सचिन पायलट जी को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. एआईसीसी में उनको अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगी. जहां तक चुनाव में लीडरशिप की बात है वहां किसी चेहरे पर चुनाव ना लड़के सामूहिक जिम्मेदारी निभाएंगे. जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में जो भी लीडर होगा वो सीएम बनेगा.”
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि राजस्थान को लेकर जब हमारी मीटिंग हुई थी तब मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि बीता हुआ समय वापस नहीं आता है. आने वाले समय को देखकर काम करना चाहिए. तो निश्चित रूप से आने वाले इलेक्शन में सब सामूहिक रूप से जिम्मेदारी संभाल के काम करेंगे.
कब तक घोषित होगी नई CWC?
नई सीडब्ल्यूसी को लेकर रघुवीर मीणा ने कहा- हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उस पर पूरी मेहनत कर रहे हैं. जिन-जिन से संपर्क करना पड़ रहा है वो करके बड़े नेता हों या स्टेट के नेता हों या कास्ट वाइज हों, चिंतन शिविर में जो फॉर्मूला तय हुआ था उसके अनुसार तैयारी कर रहे हैं. मुझे आशा है कि जल्दी ही सीडब्यूसी हो, एग्जीक्यूटिव कमेटी हो, चाहे स्क्रीनिंग कमेटी हो सबकी घोषणा कर दी जाएगी.
राजस्थान चुनाव को लेकर गंभीर है कांग्रेस: रघुवीर मीणा
CWC में किन नेताओं का नाम हो सकता है, इस सवाल पर रघवीर मीणा ने कहा- मैं नाम बताने में सक्षम नहीं हूं. मैं आशा करता हूं कि जातिगत समीकरण और चिंतन शिविर में जो तय हुआ था उसके अनुसार कमजोर तबके की जो जातियां हैं एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और महिलाओं को पूरा प्रतिनिधित्व देंगे. बाकी इलेक्शन तैयारी को लेकर बात करें तो राजस्थान में हम गंभीरता से तैयारी लगे हुए हैं. प्रभारी सुखजिंदर रंधावा जी बहुत मेहनत कर रहे हैं. सत्याग्रह कर रहे हैं और आज पूरे राजस्थान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की मीटिंग चल रही है.
गहलोत VS पायलट फेस वॉर पर ये बोले
रघुवीर मीणा ने कहा कि सचिन पायलट खुद ही यह स्वीकार कर चुके हैं कि अशोक गहलोत अनुभव में भी ज्यादा हैं और उम्र में भी ज्यादा हैं. तो वह जो सहयोग कर सकते हैं निश्चित रूप से संगठन के लिए करेंगे.
चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर किया ये इशारा
कांग्रेस नेता ने बताया कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी मिलेगी वो तो निभाएंगे ही निभाएंगे. परंतु मैं ट्राइबल लीडर हूं और ट्राइबल एरिया में रहता हूं. तो निश्चित रूप से लोगों की आशा भी रहती है और पार्टी की उम्मीद भी रहती है. उसके अनुसार जो भी जिम्मेदारी सौंपेंगे वो तो निभाऊंगा ही निभाऊंगा. उसके अलावा भी मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी जिम्मेदारी लेकर काम करना है.
ADVERTISEMENT