Rajendra Gudha attacks on Ashok Gehlot: अपने बयानों को लेकर उदयपुरवाटी विधायक और गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर तीखा हमला किया है. गुढ़ा के इस बयान के बाद लग रहा है कि राजस्थान की सियासत में लाल डायरी का मुद्दा एक बार फिर गरमाने वाला है.
ADVERTISEMENT
उदयपुरवाटी में आयोजित हुंकार रैली में राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं आज भी कांग्रेस का एमएलए हूं. मुझे बाहर क्यों नहीं निकाला गया? उन्होंने लाल डायरी के दूसरे पार्ट को लेकर कहा कि सीएम अशोक गहलोत जेल जाएंगे.
‘ताबूत में आखिरी कील मैं ही ठोकूंगा’
गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत को नरभक्षी बताते हुए कहा, “इन्होंने बलराम जाखड़ को निपटाया. खेत सिंह राठौड़ को निपटाया. गुलाब सिंह शक्तावत को निपटाया, ओलाओं को निपटाया. मैं इनके काबू में नहीं आया. लेकिन एक बात आपसे कहना चाहता हूं कि इनके ताबूत में आखिरी कील मैं ही ठोकूंगा.” गुढ़ा ने आगे कहा कि अशोक गहलोत से निकम्मा इस धरती पर कोई दूसरा हो ही नहीं सकता है.
क्या है लाल डायरी का रहस्य?
गौरतलब है कि जुलाई 2023 में राजस्थान सरकार के मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद गुढ़ा ने गहलोत सरकार पर कई घोटालों का आरोप लगाते हुए लाल डायरी का जिक्र किया था. उनका दावा है कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के सारे काले कारनामे का रिकॉर्ड है. इसके बाद से राजस्थान की चुनावी राजनीति में लगातार लाल डायरी चर्चाओं में बनी हुई है. बीजेपी समेत अन्य दलों के नेता भी लाल डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर करप्शन के आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कौन होगा गुलाबचंद कटारिया का उत्तराधिकारी, उदयपुर से भाजपा किसे देगी टिकट?
ADVERTISEMENT