Balmukundacharya threatened the officer on phone: जयपुर की हवामहल सीट (Hawamahal Seat) से जीतने के बाद बीजेपी प्रत्याशी बाबा बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक अधिकारी को सड़क पर से नॉनवेज की दुकानें हटवाने के लिए धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. अब बालमुकुंदाचार्य ने खुद बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?
ADVERTISEMENT
‘राजस्थान तक’ से बातचीत में बाबा बालमुकुंदाचार्य ने बताया, “जब मैं जनसंपर्क में रोज जाता था तो माताएं बहनें मुझे रोज शिकायत करती थीं कि हम गोविंद देवजी के जाते हैं तो रास्ते में इतनी सारी नॉनवेज की दुकानें हैं. कुत्ते हमें काट जाते हैं. नॉनवेज रोड पर पड़ा रहता है. हमारे कपड़ों पर लग जाता है. हमने देखा कि इस क्षेत्र में 200-300 अवैध नॉनवेज की दुकानें और बूचड़खाने खुले हैं. उनके पास लाइसेंस नहीं है और वो गाय का मांस भी बेच रहे हैं. आज हमने अधिकारियों का फोन करके बताया कि जो भी लोग ये काम कर रहे हैं उसे बंद करवाएं.”
बालमुकुंदाचार्य ने अधिकारी को फोन पर क्या कहा?
बालमुकुंदाचार्य ने फोन पर अधिकारी से कहा, “मैं आपसे शाम को रिपोर्ट लूंगा. आप खुद मुझे देंगे या मुझे आपके ऑफिस लेने आना पड़ेगा? लेकिन नॉनवेज सड़क पर खुले में बेच सकते हैं क्या? आप लाइव हो, हां या ना बोलो. क्या आप उनका समर्थन कर रहे हैं? तुरंत प्रभाव से नॉनवेज के जितने भी ठेले रोड पर लगे हैं ये नहीं दिखने चाहिए. मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा.”
ओवैसी ने जताई कड़ी आपत्ति
बालमुकुंदाचार्य के अधिकारी के साथ हुई इस बातचीत पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, ये गलत है. कोई रोक नहीं सकता…अगर किसी को NON VEG FOOD STALLS लगाने है तो कोई कैसे रोक सकता है.”
ADVERTISEMENT