Sharat Kumar Show: आज तू है कल कोई और होगा, ये भी एक दौर है वो भी एक दौर होगा. राजस्थान में क्या दौर चल रहा है. सचिन पायलट जयपुर में, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में. मुकाबला तो बीजेपी से होना चाहिए था मगर व्यंग्य बाण खूब चल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि चुनाव दिसंबर में नहीं, जनवरी में ही है. सचिन पायलट की रैलियों के बरक्स हाथ से हाथ जोड़ो रैली श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी चल रही है. वैसे ये प्रोग्राम था रैली चल रही है क्योंकि सचिन पायलट का रैली नहीं रैला चल रहा है. आज यह रैला महाराजा कॉलेज में पहुंचा था. कार्यक्रम था छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन का. मगर वहां जो कुछ हुआ, वहां जो कुछ हुआ राजस्थान की राजनीति में इसकी धमक कई दिनों तक सुनाई देगी.
ADVERTISEMENT
वैसे तो सचिन बहुत सधे शब्दों में बोल रहे थे, मगर कह भी रहे थे कि चार जगह हो कर आया हूं. इतना मजा कहीं और नहीं आया जो आज आ रहा है. मैंने आपसे कहा था ना रैली का मजा भीड़ को देखकर आता है और फिर रवानी और जवानी दोनों थी महाराजा कॉलेज में. और वहां पर सचिन पायलट अपने शबाब पर नजर आए. खूब बोले जमकर बोले और साथ में निर्मल चौधरी भी थे.
सचिन पायलट ने कोरोना का जवाब नहीं दिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि कोरोना आया और साथ में हमारी पार्टी में भी कोरोना आ गया. कहकहे लगे थे और आज फिर कहकहे लगे. वैसे कांग्रेस के नेता एक दूसरे खिलाफ भी कहकहे लगा रहे हैं जबकि होना चाहिए था कि ये बीजेपी के खिलाफ कहकहे लगाते. मगर सचिन पायलट के तरफ से जवाब देने के लिए निर्मल चौधरी आए और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी आए.
जावेद अख्तर ने कहा है ना कि जवाब देने का तरीका यह भी होता है. अरे वो सांबा कितने आदमी थे तो उसी अंदाज में निर्मल चौधरी ने कहा कि कोरोना पार्टी में नहीं आई है. कोरोना प्रदेश में आया है जिसके इलाज की जरूरत है. और वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि कोरोना गंभीर बीमारी है. अगर ये पार्टी में आ गई है तो उसका इंजेक्शन जल्दी आना चाहिए. इसका वैक्सीनेशन जल्दी होना चाहिए. वरना आप जानते हैं। कोरोना कितने लोगों को मार डालता है. कहीं पार्टी को न मार डाले. यहां देखिए ये पूरा पॉलिटिकल शो
ADVERTISEMENT