कोटा में सभा के बाद हादसे में जिस शख्स की हुई मौत उसके लिए राजे ने की घोषणा

राजस्थान तक

• 03:33 PM • 06 Jul 2023

Vasundhara Raje reached the house of the deceased in Kota: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को हादसे में मारे गए मोपाल गुर्जर के घर पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना देकर इस दुख की घड़ी में उनका साथ दिया. राजे ने कहा कि आहत हूं मैं जैसे अपना बिछुड़ा हो. गौरतलब है कि पिछले दिनों मोर […]

कोटा में सभा के बाद हादसे में जिस शख्स की हुई मौत उसके लिए राजे ने की घोषणा

कोटा में सभा के बाद हादसे में जिस शख्स की हुई मौत उसके लिए राजे ने की घोषणा

follow google news

Vasundhara Raje reached the house of the deceased in Kota: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को हादसे में मारे गए मोपाल गुर्जर के घर पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना देकर इस दुख की घड़ी में उनका साथ दिया. राजे ने कहा कि आहत हूं मैं जैसे अपना बिछुड़ा हो. गौरतलब है कि पिछले दिनों मोर पाल वसुंधरा राजे की रैली में शम्भु पुरा गया था. लौटते समय सड़क दुर्घटना में मोरपाल की मौत हो गई. उसके परिवार में अब पत्नी बीसरा बाई, 2 बेटियां लाई और गायत्री के अलावा बेटा बलराम है.

(Rajasthan news) राजे गुरुवार को मृतक मोरपाल के गांव खड़ीपुर पहुंचीं थीं वहां परिवार से मिलने के बाद उन्होंने तीनों बच्चों की पढ़ाई और शादी का भार उठाने की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के पुत्र बलराम को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे. राजे ने ट्वीट कर कहा-

कोटा में आयोजित होने वाला कार्यक्रम हुआ रद्द
इधर गुरुवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का कोटा में रुकने का कार्यक्रम था पर दिल्ली में आयोजित होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक के चलते ये कार्यक्रम रद्द हो गया. वे झालावाड़ से सीधे खड़ीपुरा पहुंची और वहां से सड़क मार्ग से दिल्ली चली गईं.

    follow google newsfollow whatsapp