बारिश में तरबतर सचिन पायलट राजीव गांधी के समाधि स्थल की करते रहे परिक्रमा, वायरल हुआ Video

राजस्थान तक

20 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 20 2024 11:48 AM)

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को दिल्ली में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Rajasthantak
follow google news

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (Rajiv Gandhi Jayanti) के मौके पर कांग्रेस नेता (Congress Leader) सचिन पायलट दिल्ली में उनके समाधि स्थल 'वीर भूमि' पर पहुंचे. इस दौरान बारिश के बीच पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में सचिन पायलट (Sachin Pilot Viral Video) बारिश में भीगते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समाधि स्थल की परिक्रमा करते हुए देखे जा सकते हैं. अपने नेता के प्रति पायलट की ये दीवानगी देखकर लोग काफी हैरान हैं.

सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने का वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. देश के विकास में उनका योगदान सदैव अतुलनीय रहेगा. उनका जीवन और योगदान हर पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा."

अशोक गहलोत ने भी दी श्रद्धांजलि

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, "भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री, दूरदर्शी सोच के धनी, सौम्य स्वभाव एवं विनम्र व्यक्तित्व वाले स्व. श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. यह श्री राजीव गांधी जी की सोच थी जिसके कारण आज भारत दुनिया में आईटी सुपरपावर बना है. भारत के उत्तर-पूर्व राज्यों एवं पंजाब में शांति स्थापित करने में राजीव जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे उनके मंत्री के रूप में उनके साथ काम करने का मौका मिला."

 

    follow google newsfollow whatsapp