Rajasthan Weather Today: राजस्थान में 13 सितंबर से फिर सक्रिय होगा मानसून! कई जिलों में झमाझमा बारिश

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. क्योंकि राजस्थान में एक बार फिर 13 और 14 सितंबर से मानसून (Rajasthan Weather Update) सक्रिय हो सकता है. पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में इस साल समान्य से 12 फीसदी कम बरसात (Rain in Rajasthan) दर्ज की गई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान […]

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में 13 सितंबर से फिर सक्रिय हो सकता है मानसून, कई जिलों में झमाझमा बारिश

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में 13 सितंबर से फिर सक्रिय हो सकता है मानसून, कई जिलों में झमाझमा बारिश

follow google news

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. क्योंकि राजस्थान में एक बार फिर 13 और 14 सितंबर से मानसून (Rajasthan Weather Update) सक्रिय हो सकता है. पूर्वी राजस्थान के 23 जिलों में इस साल समान्य से 12 फीसदी कम बरसात (Rain in Rajasthan) दर्ज की गई है. जबकि पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों में सामान्य से 36 फीसदी ज्यादा बारिश हुई. शनिवार व रविवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम (Meteorological Department) सुहाना हो गया. दिन भर अलग-अलग जिलों में बादल छाए रहे. बूंदाबांदी के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

कुछ दिनों से पढ़ रही उमस भरी गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिली है मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्य बारिश हो सकती है तो प्रदेश में 13 व 14 सितंबर से मानसून फिर सक्रिय हो सकता है. प्रदेश में आमतौर पर मानसून सीजन में 1 जून से 7 सितंबर तक 398.4MM एवरेज बारिश होती है. लेकिन इस सीजन में प्रदेश अब तक 419.6MM बारिश दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. अगले 4-5 दिनों तक राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि अगले 10 दिनों के बाद राजस्थान में छिटपुट बारिश की संभावना है.

24 घंटे के दौरान बारिश का अनुमान

24 घंटे के दौरान राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलती है. भरतपुर, प्रतापगढ़, बारां, डूंगरपुर, अलवर, भीलवाड़ा सहित कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि तेज बारिश या बिजली कड़कने के दौरान घर में ही रहें. खुले या पेड़-पौधों के नीचे आश्रय ना लें.

पूर्वी राजस्थान के जिलों को मिलेगी राहत

राजस्थान के पूर्वी जिलों में इस साल सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. ऐसे में पूर्वी राजस्थान में बाजरे की फसल खराब हो गई. तो आने वाली खरीफ की फसल भी खराब होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसलिए किसान बारिश की आस लगा रहे है. बारिश होने से पूर्वी राजस्थान के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

प्रदेश में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है. क्योंकि बीते कुछ समय से उमस ने लोगों को परेशान कर दिया था. तो बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना हो गया. सुबह में शाम के समय पंखे में भी हल्की सर्दी महसूस होने लगी है.

    follow google newsfollow whatsapp