Rajasthan Politics: राजस्थान में चुनावी (Rajasthan Election 2023) तैयारियों में जुटी पार्टियां अब और अधिक एक्टिव हो गई है. इसी सिलसिले में नेता अलग-अलग क्षेत्रों के दौरे करने में जुट गए हैं. रविवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचे. जहां उनसे चुनाव प्रबंधन समिति व मेनिफेस्टो समिति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को दरकिनार करने के संबंध में सवाल पूछा गया. इस पर मंत्री ने कहा कि यह सब बातें मीडिया की तरफ से उड़ाई गई हैं. भाजपा में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नही हैं.
ADVERTISEMENT
जैसलमेर जिले के रामदेवरा में पहुंचे शेखावत ने कहा कि भाजपा का नीचे से लेकर उच्च स्तर पर बैठा नेता व कार्यकर्ता सब मिलकर सामूहिक रुप से इस बार चुनाव लड़ते हुए भाजपा की सरकार बनाएगा. आगे बोलते हुए मंत्री ने कहा कि “हमारे सिर्फ एक ही नेता हैं और वह हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ते हुए भाजपा को राजस्थान में सता में लेकर आएंगे”.
वसुंधरा को लेकर फैलाई जा रही हैं भ्रांतिया
उन्होंने मीडिया से कहा कि हाल ही में जारी की गई मेनोफेस्टो समिति व चुनाव प्रबंधन समिति में जरुरी नहीं कि सभी के नाम हो. वसुंधरा राजे के नाम पर जिस प्रकार की भ्रांतिया फैलाई जा रही हैं, यह सही नहीं हैं. इन सूचियों में ना तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम हैं और ना ही मेरा. इसके अलावा ना तो सतीश पूनिया का नाम हैं और ना ही राजस्थान के नेता किरोड़ीलाल मीणा और ना ही राजेन्द्र राठौड़ का नाम हैं. इसको देखते हुए मीडिया का यह सोचना पूरी तरह गलत है कि वसुंधरा राजे का इग्नोर किया जा रहा है, यह सब बातें मीडिया के द्वारा फैलाई जा रही हैं. उन्हीं की सोच हैं जबकि हम पूरी तरह सामूहिक रुप से चुनाव लड़ेंगे. कोई गुटबाजी नहीं हैं.
मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं होगा
उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की क्या समस्या है, जबकि इतने सारे नाम इन सूचियों में नहीं है. यह मीडिया को लिखकर देना पड़ेगा कि हम सामूहिक रूप से चुनाव लड़ेंगे. वसुंधरा में सूची में नाम नहीं होने के पीछे कोई और कारण नहीं है, हम पिछले कई समय से लगातार कई बार कई स्तर पर यह घोषित कर चुके हैं कि हमारा कोई मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं होगा. हम सामूहिक रूप से चुनाव लड़ेंगे.
वसुंधरा राजे, शेखावत और राठौड़ में बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा कौन? सर्वे में सामने आई ये बात
आग की ढेर पर बैठा राजस्थान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2013 में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने को सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का खिताब दिलवाया था और इसी तरह योजनाओं का पिटारा खोला था लेकिन सिमट कर 21 पर आ गए थे, इस बार भी हालात और भी बुरे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान इन दिनों आग की ढेर पर बैठा है. एक चिंगारी राजस्थान में ब्लास्ट कर सकती है. राजस्थान सरकार पूरी तरह मौन होकर सब देख रही है. चारों तरफ बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, बढ़ते क्राइम का माहौल है, इसको देखते हुए अगले चुनावों में एतिहासिक परिणाम सामने आएंगे व भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी.
वसुंधरा राजे को प्रबंधन और संकल्प पत्र समिति में नहीं मिली जगह, अरुण सिंह बोले–चुनाव प्रचार करेंगी
ADVERTISEMENT