PM Modi’s Chittorgarh Visit: भाजपा ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री मोदी के एक के बाद एक दौरे हो रहे हैं. बीते एक साल में पीएम मोदी के राजस्थान में 9 दौरे हो चुके हैं. वहीं आज पीएम मोदी चित्तौड़गढ़ आ रहे हैं, उसके बाद 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी का जोधपुर कार्यक्रम होगा.आज पीएम मोदी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. साथ ही वह सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन करेंगे.
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेवाड़ के कृष्ण धाम चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया जी में विशाल जन सभा को सम्बोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने के साथ ही समारोह में प्रदेश में 7 हजार परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आचार सहिता से पूर्व प्रधानमंत्री का यह दौरा मेवाड़ के 6 जिलों की 26 विधानसभा के मतदाताओं को साधने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
7000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास
पीएम राजस्थान में केंद्र सरकार की विभिन्न 7 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम का जिम्मा रेलवे को दिया गया लेकिन इसमें रेलवे, केंद्रीय गैस एवं पेट्रोलियम, एनएचएआई, पर्यटन आदि विभागों की परियोजनाएं शामिल है. इनमें सबसे बड़ी 4500 करोड़ का प्रोजेक्ट मेहसाना-भटिंडा गैस पाइपलाइन के पाली-हनुमानगढ़ खंड का है. रेलवे बोर्ड चेयरमैन सहित इन मंत्रालयों के उच्चाधिकारी भी पहुंच रहे हैं. मोदी यहां रिमोट से पट्टिकाओं का अनावरण और प्रदर्शनी अवलोकन के बाद सभा पांडाल में चले जाएंगे.
सत्ता का रास्ता मेवाड़ से
मेवाड़ की सीटों का प्रदेश की राजनीति में अलग ही महत्त्व हैं, तभी कहा जाता हैं कि जिसने मेवाड़ फतह कर लिया उसने सत्ता हासिल कर ली. ऐसे में प्रधानमंत्री आज सावरा सेठ के दर्शन करने के साथ ही राजस्थान की राजनीति पर फतह करने के लिए मेवाड़ पर जीत हासिल करने के इरादे से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.
मेवाड़ का सियासी गणित
उदयपुर संभाग में 6 जिले आते हैं. इनमें उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ हैं. इन 6 जिलों में 28 विधानसभा सीटें हैं. जहां पर बीजेपी की मजबूत पकड़ है. 2018 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 28 में 15 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि 10 कांग्रेस और 3 अन्य के खाते में चली गई थी. गुलाबचंद कटारिया मेवाड़ के कद्दावर नेता रहे हैं, फिलहाल वह राज्यपाल बन गए. ऐसे में पीएम मेवाड़ दौरे से भाजपा के गढ़ को और मजबूती देंगे.
क्यों कहा जाता है “जिसने मेवाड़ फतह किया उसका राजस्थान”
दरअसल, माना जाता है कि जिसने मेवाड़ की 28 सीटों पर जीत दर्ज की उसी की सरकार बनती है, ऐसा 2018 के चुनावों के छोड़कर पिछले15 वर्षों के चुनावों में भी देखने को मिला, वर्ष 2013 में बीजेपी को 28 में 25 सीटें मिले और कांग्रेस को 2 सीटें मिली, जिसके बाद बीजेपी ने सरकार बनाई. इसके बाद 2008 में 28 में कांग्रेस को 19 और बीजेपी को 7 सीटें मिली, जिसके बाद कांग्रेस सत्ता में आई. वहीं 2003 के चुनावों में मेवाड़ की 25 सीटों में 18 बीजेपी और 5 कांग्रेस को मिली और प्रदेश में भाजपा ने सरकार बनाई. इसीलिए पिछले 15 वर्षों के आंकड़ों को देखकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जिसने मेवाड़ फतह किया उसी की प्रदेश में सरकार बनती है. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 15 सीटें और कांग्रेस को 10 सीटें मिली थी. लेकिन बीजेपी सत्ता में नहीं लौट सकी थी.
5 अक्टूबर को जोधपुर आएंगे पीएम
पीएम मोदी का 25 सितंबर के बाद यह तीसरा राजस्थान दौरा होगा. वह 5 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर आएंगे. इस दौरान वह कई शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में एक विशाल सभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम को जोधपुर में यह दौरा 5 साल बाद होगा.
ADVERTISEMENT