Rajasthan: पायलट समर्थक विधायक बोले- छुआछूत से पार्टी में नुकसान, जो आदेश मिलेगा, वैसा काम करेंगे

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में गहलोत-पायलट के झगड़े के बीच प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और सहप्रभारी प्रत्येक जिलों में जाकर पार्टी की स्थिति जान रहे हैं. 2 दिन पहले ही कांग्रेस के सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ ने बाड़मेर पहुंचकर कांग्रेस के मंत्री, विधायकों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान कैबिनेट मंत्री हेमाराम ने […]

Tonk: पायलट को घेरने की तैयारी? गहलोत के सबसे खास व्यक्ति ने टोंक पहुंचकर किया यह काम

Tonk: पायलट को घेरने की तैयारी? गहलोत के सबसे खास व्यक्ति ने टोंक पहुंचकर किया यह काम

follow google news

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार में गहलोत-पायलट के झगड़े के बीच प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और सहप्रभारी प्रत्येक जिलों में जाकर पार्टी की स्थिति जान रहे हैं. 2 दिन पहले ही कांग्रेस के सह प्रभारी विरेंद्र सिंह राठौड़ ने बाड़मेर पहुंचकर कांग्रेस के मंत्री, विधायकों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री हेमाराम ने फिर अपने स्पष्ट लहजे में सह प्रभारी के सामने कह दिया कि कांग्रेस कैसे मजबूत हो, हमें इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है. मंत्री ने कहा कि परिवार में मनमुटाव होता रहा है, लेकिन उस मनमुटाव को सुधारने की आवश्यकता है.

कार्यकर्ता का मन भी होता है

मंत्री हेमाराम ने युवाओं की पैरवी करते हुए कहा कि मैंने 1980 में पहला चुनाव लड़ा था. तब से मैं राजनीति में हूं. अब भी अगर हम चुनाव लड़ेंगे तो क्या कार्यकर्ता पार्टी की सेवा करते ही रहेंगे, उनका भी मन होता होगा चुनाव लड़ने का.

छुआछूत से पार्टी में नुकसान

मंत्री हेमाराम ने कहा कि जिस तरह से पार्टी में छुआछूत हो रहा है, इससे पार्टी को नुकसान ही होगा. इसलिए पार्टी की मजबूती के लिए काम करना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने सह प्रभारी के सामने कहा कि आप सभी आए हो, जो भी आदेश होगा, वैसा ही काम करेंगे.

    follow google newsfollow whatsapp