Rajasthan News: राजस्थान में कांग्रेस के घमासान के बीच सचिन पायलट गुट के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गुजरात में तो मोदी ने मुख्यमंत्री से लेकर पूरा मंत्रिमंडल बदल दिया लेकिन राजस्थान में कांग्रेस मुख्यमंत्री बदलने के फैसले में देरी कर रही है. हमारे यहां पर फैसले देरी से होते हैं, फैसले लेने के मामले में तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. हेमाराम ने कहा कि फैसले लेने में कमजोरी के कारण ही कांग्रेस कमजोर हो रही है.
ADVERTISEMENT
दरसअल, हेमाराम चौधरी ने यह बयान राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर दिया है. वह यह बताना चाह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने तो गुजरात में रातों-रात मुख्यमंत्री से लेकर पूरी कैबिनेट बदल कर रख दी लेकिन कांग्रेस आलाकमान राजस्थान में फैसला लेने में बहुत देरी कर रहा है. इससे पार्टी कमजोर हो रही है. यहीं नहीं, कैबिनेट मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फैसलों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने भी अपने सटीक फैसलों के बूते पर पार्टी को मजबूत किया था. हेमाराम चौधरी जब यह बयान दे रहे थे तो पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और विधायक हरीश चौधरी मंच पर मौजूद थे.
हेमाराम के निशाने पर मुख्यमंत्री गहलोत
गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी इस साल की शुरुआत से ही लगातार सचिन पायलट के लिए पिच तैयार करने में लगे हैं. हाल ही में सचिन पायलट की रैलियों में हेमाराम चौधरी ने खुले मन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई बार निशाना साधा. हेमाराम चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि अब हम बुजुर्ग हो गए हैं. अगर समय रहते राजनीति से हमने संन्यास नहीं लिया तो युवा हमें धक्के देकर बाहर निकाल देंगे. हेमाराम चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि जिस तरीके से इंदिरा गांधी चुनाव हार गई थी और उसके बाद जनता के बीच में जाकर रैलियां करने पर फिर सत्ता में आई थी. कुछ ऐसा ही माहौल मुझे इस समय सचिन पायलट के लिए राजस्थान में नजर आ रहा है.
किसने क्या किया जनता सब जानती है: हेमाराम चौधरी
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि जनता हर किसी का काम देखकर वोट देती है. किसने क्या किया, यह जनता सब जानती है. चाहे मैं ही क्यों न हो, मैंने क्या किया ये मुझे और जनता को पता है, जनता काम देखकर वोट देगी.
ADVERTISEMENT