Lok sabha election 2024: कांग्रेस के भरोसे लोकसभा जाने की तैयारी में बेनीवाल!

राजस्थान तक

06 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 6 2024 6:50 PM)

Rajasthan Live News: नमस्कार, आज बुधवार 6 मार्च 2024 है. आइए आज आपको दिनभर की बड़ी खबरें बताते हैं. जुड़े रहें Rajasthan Tak के लाइव ब्लॉग के साथ

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan Live News: नमस्कार, आज बुधवार 6 मार्च 2024 है. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है. ऐसे में आज आपको दिनभर की बड़ी खबरें बताते हैं. लाइव ब्लॉग के माध्यम से आपको दिनभर की लेटेस्ट खबरें यहां मिलती रहेगी. इसलिए जुड़े रहें Rajasthan Tak के लाइव ब्लॉग के साथ...

यहां पढ़िए पल-पल की अपडेट

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:00 PM • 06 Mar 2024
    आरएलपी और कांग्रेस का होगा गठबंधन!

    कयास लगाए जा रहे हैं कि आरएलपी और कांग्रेस के साथ आने की स्थिति में नागौर सीट से बेनीवाल साझा उम्मीदवार होंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में खींवसर से विधायक बनने के बाद हनुमान बेनीवाल ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन 6 महीने के भीतर फिर से वो लोकसभा में पहुंचने की तैयार कर रहे हैं. हालांकि गठबंधन की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. 
     

  • 06:25 PM • 06 Mar 2024
    कांग्रेस की सीईसी बैठक पर पायलट का बयान

    7 मार्च को कांग्रेस की CEC की बैठक को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने कहा कि उम्मीद है कि काफी संख्या में हम नामों का ऐलान करेंगे. राजस्थान के संदर्भ में आज अच्छी बैठक हुई है. मैं समझता हूं कि प्रदेश में हमारे पक्ष में अच्छा माहौल बन रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी मजबूत स्थिति में होगा, पार्टी उसे चुनाव लड़ाएगी.
     

  • 05:38 PM • 06 Mar 2024
    पेपरलीक के आरोपी रिमांड पर

    पेपरलीक के आरोपियों को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया. 

  • 03:47 PM • 06 Mar 2024
    कल कांग्रेस की सीईसी बैठक में उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

    कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक 7 मार्च को शाम 6 बजे होगी. बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा.

  • 03:29 PM • 06 Mar 2024
    Gogamedi Murder Case: करणी सेना ने अब सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

    Gogamedi Murder Case: जयपुर में तीन माह पहले हुए सुखदेव सिंह गोगामेडी (sukhdev singh gogamedi) हत्याकांड मामले में करणी सैनिकों ने फिर हुंकार भरी. चित्रकूट स्टेडियम में श्रद्धांजली सभा के बहाने विशाल धरना प्रदर्शन कर करनी सेना ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. उनकी मांग है कि हत्या के सभी दोषियों को गिरफ्तार करके उन्हें फांसी दी जाए. इसको लेकर क्षेत्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने बताया कि सुखदेव सिंह की हत्या के तीन माह बीतने के बाद भी गिरफ्तारियां बाकी हैं. आज दिन तक सरकार न्याय करने में असक्षम रही है. अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो राजस्थान विधानसभा की ओर कूच किया जाएगा. 

  • 03:07 PM • 06 Mar 2024
    इंफ्लुएंसर अनामिका के मर्डर केस में नया मोड़, सामने आई हत्याकांड की ये वजह

    Anamika Murder Case: फलोदी की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अनामिका बिश्नोई को उसके पति ने आखिर क्यों मारा? ये सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है. बताया जा रहा था कि उसका पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से नाराज था. लेकिन अब इस हत्याकांड (Phalodi murder case) में नया मोड सामने आया है. कई लोग इसके लिए देव बिश्नोई नाम के शख्स को जिम्मेदार बता रहे हैं. इस हत्याकांड के लिए देव बिश्नोई को क्यों ठहराया जा रहा जिम्मेदार, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 01:22 PM • 06 Mar 2024
    सीएम भजनलाल की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव

    सीएम भजनलाल शर्मा की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. जिसके चलते वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. 

     

  • 01:08 PM • 06 Mar 2024
    Cabinet Exapnsion: बाबा बालकनाथ के मंत्री बनने की एक बार फिर से चर्चा तेज

    Cabinet Exapnsion: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द हो सकता है. ऐसे में जातीय समीकरण को भी साधने का प्रयास किया जाएगा. इस बीच बाबा बालक नाथ के मंत्री बनने की चर्चा फिर से तेज होने लगी है. इसके अलावा बहरोड़ से विधायक जसवंत यादव का नाम भी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में आगे चल रहा है.

  • 12:16 PM • 06 Mar 2024
    Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में 4 दिन बाद सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ, जारी हुआ अलर्ट

    Rajasthan Weather Alert: इस बार मार्च का पहला सप्ताह खत्म होने को है लेकिन अभी तक ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से राजस्थान (Rain in Rajasthan) के अधिकांश भागों में तापमान औसत से 3-4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हो रहा है. मौसम विभाग (rajasthan weather news) ने बताया है कि प्रदेश के लोगों को अभी कुछ और ठंड का सितम सहना होगा. दरअसल, 4 दिन बाद राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 11:55 AM • 06 Mar 2024
    Rajasthan News: वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्रीचंद कृपलानी भी ले सकते हैं शपथ

    Rajasthan News: राजस्थान में कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच जिन नए चेहरों के मंत्री बनने की चर्चाएं चल रही है उनमें एक नाम श्रीचंद कृपलानी का भी है. कृपलानी वसुंधरा राजे की सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही भजनलाल सरकार के कुछ मंत्रियों के पोर्टफोलियो भी बदले जा सकते हैं.

  • 11:52 AM • 06 Mar 2024
    cabinet Expansion: गुरवीर सिंह बराड़ भी बन सकते हैं मंत्री!

    cabinet Expansion: शपथ लेने वाले 3 नए मंत्रियों में से एक नाम श्रीगंगानगर जिले से गुरवीर सिंह बराड़ का भी हो सकता है. बराड़ सादुलशहर से विधायक हैं और फिलहाल जयपुर में ही रुके हुए हैं. ऐसे में उनके मंत्री बनने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.

  • 11:50 AM • 06 Mar 2024
    cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

    cabinet Expansion: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजस्थान में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. सीएम भजनलाल शर्मा की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद से इसकी सुगबुगाहट और तेज हो गई है. जल्द ही 3 नए चेहरे मंत्रिमंडल की शपथ ले सकते हैं.

follow google newsfollow whatsapp