Rajasthan Election: कांग्रेस के गढ़ में PM मोदी बोले; कमल का बटन ऐसे दबाओ जैसे फांसी दे रहे हो

Dinesh Bohra

16 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 16 2023 1:14 AM)

Rajasthan Election: पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो मुझे कोसा जा रहा है. ये लोग मुझे कितनी ही गालियां क्यों ना दे, कार्रवाई तो ऐसे ही होती रहेगी. जिसने जितना लूटा है,

Rajasthan Election: कांग्रेस के गढ़ में PM मोदी बोले; कमल का बटन ऐसे दबाओ जैसे फांसी दे रहे हो

Rajasthan Election: कांग्रेस के गढ़ में PM मोदी बोले; कमल का बटन ऐसे दबाओ जैसे फांसी दे रहे हो

follow google news

Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है. दिवाली के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को राजस्थान के बाड़मेर में पहली चुनावी सभा को संबोधित किया. बाड़मेर के बायतु में आयोजित 10 विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की कानून व्यवस्था से लेकर पेपर लीक, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार समेत कई मुद्दों पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर भड़ास निकाली.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रदेश का मुखिया ये कहे कि प्रदेश में आधे मुकदमे झूठे होते है. मंत्री धारीवाल के बयान पर मोदी ने कहा कि जिस सरकार के विधायक विधानसभा में कहें कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है और इसलिए महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसे में क्या कहेंगे ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा के लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कह रहे थे कि लाल डायरी कुछ नहीं है. अब लाल डायरी के पन्ने धीरे -धीरे सार्वजनिक हो रहे हैं, जो सबके सामने आ रहे हैं. पेपर लीक और सचिवालय में सोना और 2 करोड़ मिलने की घटना का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सभी शीर्ष नेताओं तक हिस्सा पहुंच रहा है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि लॉकर में जो सोना मिला वो आलू से नहीं बना था. नहीं तो जाकर कह देंगे कि हमने तो आलू से बनाया था. अब लॉकर खुल रहे हैं, लूटा हुआ माल नजर आने लगा है. राजस्थान में रुपयों का ढेर और ढेर सारा सोना मिल रहा है. ऐसे लोगों को आप विधानसभा में भेजना चाहते है क्या ?

कांग्रेस को राजस्थान से साफ करना है ; मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस तरह से परिवार की माताएं-बहने दिवाली की सफाई करती हैं तो घर का कोना -कोना साफ करके गंदगी साफ करती है. उसी तरह से हमको अब कांग्रेस को साफ करना है. बोलो करोगे ना ? प्रधानमंत्री मोदी की हां में हां मिलाते हुए मोदी -मोदी के नारे लगाने लगे. मोदी ने कहा कि कमल का बटन ऐसे दबाना है जैसे तुम भ्रष्टाचारियों और लुटेरों को तुम फांसी दे रहे हो ?

मुझे कोस रहे है ; मोदी

राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत के नाम लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो मुझे कोसा जा रहा है. मोदी ने कहा कि ये लोग मुझे कितनी ही गालियां क्यों ना दे, कार्रवाई तो ऐसे ही होती रहेगी. जिसने जितना लूटा है, लौटाना तो पड़ेगा ही और जेल भी जाना पड़ेगा. मोदी जो कहता है वो करता है, ये मोदी की गारंटी है.

भाई दूज का हवाला देते हुए महिलाओं को साधने की कोशिश

मोदी ने कहा कि आज भाई दूज है और राजस्थान शूरवीरों की धरती है. यहां भाई बहनों और माताओं की रक्षा करते आए हैं. महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत माताओं बहनों को रसोई के धुएं से बचाने के काम किया है, ताकि उनको कोई बीमारी ना हो. हर घर शौचालय बनाने का काम किया है ताकि महिलाओं को शौच के लिए घर से दूर जंगल ना जाना पड़े. पहले जमीन से लगाकर जायदाद और सब कुछ पुरुषों के नाम होता था. लेकिन केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास के जरिए महिलाओं को घर की मालकिन बनाने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये भाई आप माताओं बहनों का ऐसे ही ख्याल रखता रहेगा.

आतंकवाद पर किया काम

मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के दौरान देश में कोई घटना होती थी या हमला हो जाता था तो कांग्रेसी विदेशों में जाकर मदद मांगते थे. आज हमारा देश आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. अब ना रुकने वाला है, ना थकने वाला है और ना झुकने वाला है.

बाड़मेर और बायतु विधायक को उखाड़ फेंकने का लो प्रण

इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और हरीश चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे विधायकों को उखाड़ फेंकने का प्रण ले लो. जिनको बचाने के लिए सरकार समेत आईजी तक लगे रहे.

सभा में पहुंचे हजारों लोग, हाईवे हुआ जाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बीजेपी की उम्मीद से ज्यादा हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ा. घंटों इंतजार के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टेज पर एंट्री हुई तो सभा में उपस्थित लोग मोदी- मोदी के नारे लगाने लगे. वहीं हजारों लोगों ने खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी भी स्टेज से हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकारते नजर आए. रैली के बाद जब लोगों की भीड़ अचानक ही सड़कों पर उतर आई तो हाईवे पर 3 से 5 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षा कर्मियों और मौजूद पुलिस कर्मियों ने जाम खुलवाकर हाईवे सुचारू करवाया.

    follow google newsfollow whatsapp