Rajasthan Election: राजस्थान में चुनावी समर की शुरूआत हो चुकी है. 25 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे. ऐसे में सभी पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है. सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. ऐसे में आज हम राजस्थान के उन 5 संत-मंहत की बात करेंगे जो इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताने वाले हैं.
ADVERTISEMENT
तिजारा से महंत बालकनाथ योगी
लोकसभा सांसद महंत बालकनाथ योगी को पहली बार तिजारा विधानसभा से उतारा गया है. इससे पहले वह 2019 में अलवर से लोकसभा चुनाव जीते थे. और फिलहाल अलवर से लोकसभा सांसद है. बालकनाथ हरियाणा के रोहतक स्थित अस्थल बोहर मठ के महंत भी हैं, मठ के पास करोड़ों की संपत्ति है. इलेक्शन कमीशन को दिए एफिडेविट के अनुसार बालकनाथ के पास कुल संपत्ति के रूप में 13.79 लाख रुपए हैं. उनके पास कैश 45 हजार रुपए हैं. वहीं बाबा के पास कोई भी गाड़ी और जूलरी नहीं है. वहीं मठ की संपत्ति की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि बालकनाथ मस्तनाथ के मठाधीश हैं और पूरे मठाधीश की संपत्ति करोड़ों रुपए में हैं.
पोकरण से महंत प्रतापपुरी महाराज
जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र बीजेपी ने मंहत प्रतापपुरी को टिकट दिया है. मंहत प्रतापपुरी के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है. इलेक्शन कमीशन को दिए अपने शपथ पत्र में महाराज प्रतापपुरी की कुल संपत्ति 3.39 करोड़ रुपए की बताई गई है. सबसे बड़ी बात तो यह की उनको 2.64 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी तो सिर्फ दान में मिली है. वहीं महंत के पास 1.41 लाख रुपए कैश हैं, इसके अलावा बाबा के पास 11 तोला सोना और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी है.
सिरोही से ओटाराम देवासी
सिरोही से ओटाराम देवासी को बीजेपी ने फिर से टिकट दिया है. ओटाराम देवासी पूर्व में मंत्री रहे हैं. भाजपा ने फिर से भरोसा दिखाते हुए सिरोही विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. इनके पास भी करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैं, इनके पास कुल 1.43 करोड़ रुपए की संपत्ति है, वहीं कैश 3.60 लाख रुपए हैं. वहीं ओटाराम के पास करीब 35 लाख रुपए की जूलरी भी है.
हवामहल से बाल मुकुंद आचार्य
जयपुर के हाथोज धाम के महंत बालमुकुंद आचार्य को बीजेपी ने हवामहल से टिकट दिया है. इनके पास भी लाखों रुपए की संपत्ति हैं. चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में आचार्य ने अपनी कुल संपत्ति 88 लाख रुपए बताई है, आचार्य ने खुद के बैंक अकाउंट्स में 3.61 लाख और पत्नी के खातों में 5.7 लाख रुपए की जानकारी दी है. आचार्य के पास कुल 41 लाख 58 हजार रुपए की संपत्ति है, वहीं पत्नी के पास भी 27 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति है.
पोकरण से शाले मोहम्मद
जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मंत्री शाले मोहम्मद को टिकट दिया है. शाले मोहम्मद सिंधी मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु हैं. उनके पास भी करोड़ों रुपए की संपत्ति है. शाले मोहम्मद की कुल संपत्ति 2.37 करोड़ रुपए है, इन्होंने यह जानकारी चुनाव आयोग को दिए हल्फनामे में दी है, 2018 में इनके पास कुल 1 करोड़ 9 लाख रुपए की संपत्ति थी लेकिन अब इनकी संपत्ति में 1 करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
ADVERTISEMENT