Rajasthan Election: कांग्रेस ने पति को टिकट दिया तो भड़क गई पत्नी, कहने लगी ये सब

Himanshu Sharma

• 05:41 PM • 23 Oct 2023

When husband got ticket in Alwar, wife got angry: राजस्थान में केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी में टिकटों के ऐलान के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अभी तक विधानसभा क्षेत्र में ही प्रत्याशी के खिलाफ विरोध हो रहा था. वहीं अब ये विरोध दरवाजे की चौखट लांघकर घर में पहुंच गया […]

Rajasthan Election: कांग्रेस ने पति को टिकट दिया तो भड़क गई पत्नी, कहने लगी ये सब

Rajasthan Election: कांग्रेस ने पति को टिकट दिया तो भड़क गई पत्नी, कहने लगी ये सब

follow google news

When husband got ticket in Alwar, wife got angry: राजस्थान में केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी में टिकटों के ऐलान के बाद विरोध के स्वर उठने लगे हैं. अभी तक विधानसभा क्षेत्र में ही प्रत्याशी के खिलाफ विरोध हो रहा था. वहीं अब ये विरोध दरवाजे की चौखट लांघकर घर में पहुंच गया है. अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट से पत्नी का टिकट काटकर पति को दिया गया तो वे नाराज गईं. बोलीं- ये सब ठीक नहीं हुआ.

दरअसल अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट से सिटिंग विधायक साफिया खान हैं. उनका टिकट काटकर उनके पति जुबैर खान को दे दिया गया. टिकट कटने से साफिया खान भड़क गई हैं.

प्रियंका गांधी के खास हैं जुबैर!

बताया जा रहा है कि जुबैर खान प्रियंका गांधी के करीबी हैं. कांग्रेस के एक कार्यक्रम के चलते हुए इस समय दिल्ली में हैं. ऐसे में अभी तक उनकी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अब देखना ये है कि जुबैर खान घर का मसला सुलझा पाते हैं या सफिया अपने विरोध पर कायम रहती हैं.

रामगढ़ सीट की ये है सियासी गणित

रामगढ़ सीट पर हिंदू मुस्लिम का चुनाव होता है. मेवात क्षेत्र में यह सीट आती है. भाजपा की तरफ से पहले ज्ञान देव आहूजा को लंबे समय से इस सीट से उतर गया. हमेशा ज्ञान देव आहूजा जीते, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में ज्ञान देव आहूजा का टिकट काटकर सुखवंत सिंह को दिया गया. ऐसे में कांग्रेस ने बाजी मारी और सफिया खान बड़े अंतर से जीत गईं. अब देखना होगा कि भाजपा रामगढ़ में किसको टिकट देती है.

यह भी पढ़ें:

गहलोत के OSD लोकेश शर्मा पायलट से मिलने पहुंचे, क्या है इस सियासी मुलाकात की वजह?

    follow google newsfollow whatsapp