टिकट घमासान! किसी ने पिता की कर दी खिलाफत, तो कोई कर रहा टॉयलेट-जूते साफ

tussle over election ticket in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) करीब आते ही पार्टियों के बैनर तले टिकट लेने की होड़ मची हुई है. हर कोई खुद के जीत जाने का दावा कर पार्टी आलाकमान के सामने अपना समर्पण दिखा रहा है. साथ ही मतदाताओं को भी भरोसा दे […]

tussle over election ticket in Rajasthan: टिकट घमासान! किसी ने पिता की कर दी खिलाफत, तो कोई कर रहा टॉयलेट-जूते साफ

tussle over election ticket in Rajasthan: टिकट घमासान! किसी ने पिता की कर दी खिलाफत, तो कोई कर रहा टॉयलेट-जूते साफ

follow google news

tussle over election ticket in Rajasthan: राजस्थान (rajasthan news) में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election 2023) करीब आते ही पार्टियों के बैनर तले टिकट लेने की होड़ मची हुई है. हर कोई खुद के जीत जाने का दावा कर पार्टी आलाकमान के सामने अपना समर्पण दिखा रहा है. साथ ही मतदाताओं को भी भरोसा दे रहा है कि उनके लिए वो जमीनी और उनका अपना है. वही उस विधानसभा में विकास की नैया को पार लगा सकता है. लोगों के जीवन में बदलाव लाकर खुशहाली कायम कर सकता है.

इसके लिए टिकट के दावेदार पुरानी बातें याद दिलाने, नई कसमें खाने से लेकर रोने और जूते-टायलेट साफ करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला अलवर ग्रामीण विधानसभा का आया है. यहां एक बेटी पिता के खिलाफ ही बगावत पर उतर आई है और उन्हें टिकट नहीं दिए जाने की अपील कर रही है. यहीं नहीं उसने बीजेपी दफ्तर के बाहर पिता का सपोर्ट कर रहे भाई पर चप्पल तक चला दिया.

जूते और टॉयलेट साफ कर रहे विधायक ‘जी’

महवा विधायक ओम प्रकाश हुड़ला (om Prakash Hudla) के रंग बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. वे कभी जनता के जूते पॉलिश करते हुए तो कभी लोगों के टॉयलेट साफ करते हुए देखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं वे बीच बाजार सब्जियां बेचते हुए भी नजर आ रहे हैं. इनकी किसान के साथ फसल काटने की भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

 

भीड़ देख रो पड़े विधायक ‘जी’

इधर बहरोड़ (bahrod news) के विधायक बलजीत यादव (baljeet Yadav) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है. इस वीडियो में वे जनता का भी देखे संबोधन देते-देते रोने लग गए. इससे पहले बलजीत यादव सरकार से अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए दौड़ लगाते हुए नजर आए थे.

बेटी को ऐतराज क्यों है पिता के चुनाव लड़ने पर?

पूर्व विधायक जयराम जाटव 2003 और 2013 में विधायक रहे. उनकी बेटी वीना कुमारी जाटव गुरुवार को बीजेपी कार्यालय पहुंची और उनका जमकर विरोध किया. उन्होंने पार्टी से अपील की कि उनके पिता को टिकट न दिया जाए. वे भेदभाव की राजनीति करते हैं. वे शोषण करते हैं.

बेटी ने भाई पर चप्पल तक चला दिया

यही नहीं वीना कुमारी अपने पिता और भाई से उलझ गईं और तूतू-मैंमैं के बीच उन्होंने भाई पर चप्पल तक चला दिया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता कोख में बेटियों को मारने वाली सोच रखते हैं. वे ऐसी राजनीति करते हैं जिसमें वो बेटी को भी उठवा सकते हैं. वीना ने कहा कि यदि उन्हें बीजेपी से टिकट मिलता है तो वे निर्दलीय अलवर ग्रामीण विधानसभा से पिता के खिलाफ लड़ेंगी.

वोट की राजनीति में समरसता का स्टंट भी!

वो नेता जो चुनाव जीतने के बाद अपनी वीआईपी कार और सुरक्षा घेरे में सड़कों पर फर्राटा भरते या कभी हेलीकॉप्टर में बैठकर आसमान से नजारा लेते नजर आते हैं वे भी चुनाव के वक्त गरीब के घर पत्तल में खाना खाते नजर आ रहे हैं. पर राजस्थान में इससे अलग नेता पॉलिटिकल स्टंट के यूनिक आईडियाज पर भी काम करते देखे जा रहे हैं जिनकी सियासी गलियारों में चर्चा खूब है.

यह भी पढ़ें: 

Jodhpur: PM मोदी को पहनाने से पहले ही उलझी पगड़ी, झेंप गए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह!

    follow google newsfollow whatsapp