Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में चुनावी (Rajasthan Election) सरगर्मियां तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इधर बीजेपी-कांग्रेस (BJP-CONGRESS) दोनों की तैयारियां जोरों पर हैं. इस मामले में कांग्रेस एक कदम आगे बढ़ती दिखाई दे रही है तो भाजपा ने प्रदेश में चुनाव के लिए नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी है. गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के ऑब्जर्वर एक साथ सभी जिलों में पहुंचे. उन्होंने टिकट मांग रहे लोगों से मुलाकात की. इस दौरान प्रत्येक विधानसभा (VidhanSabha) का लोगों से फीडबैक लिया. उसके बाद आब्जर्वर ने कहा की टिकट मांगने की लाइन में बहुत लोग होते हैं लेकिन टिकट किसी एक को मिलता है. पार्टी केवल जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देगी.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने प्रत्येक जिले के लिए अलग ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं. गुरुवार को ऑब्जर्वर अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे और कांग्रेस पदाधिकारी सहित विधानसभा चुनाव के दावेदारों से मुलाकात की. अलवर में गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल को ऑब्जर्वर लगाया गया है. उन्होंने अलवर के कटी घाटी स्थित एक मैरिज होम में अलवर लोकसभा के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभाओं पर चर्चा की.
विधानसभा दावेदारों से मुलाकात
इस दौरान उनके साथ पार्टी के जयपुर संभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल भी मौजूद थे. पटेल ने कहा कि यह एक अनौपचारिक मुलाकात रखी गई है. सभी कार्यकर्ताओं को गहलोत सरकार की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का हवन किया. इस दौरान सभी 8 विधानसभाओं से आए विधानसभा के दावेदारों से उन्होंने अलग-अलग मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वे के आधार पर जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देगी. टिकट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी रखी.
योजना के दम पर रिपीट होगी सरकार
पटेल ने दावा किया कि गहलोत सरकार की चलाई गई योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट होगी. अलवर जिले की 8 विधानसभाओं पर कांग्रेस जीतेगी. साथ ही उन्होंने कहा पार्टी सर्वे के आधार पर जिताऊ प्रत्याशियों को ही मैदान में उतरेगी और उनका जन्म आधार कैसा है. उसे पर भी सर्वे किया जा रहा है. पूरे देश में कहीं काम नहीं हुआ. जो राजस्थान में हुआ. जिसके दम पर राजस्थान में इतिहास रचेगा और सरकार रिपीट होगी.
विधानसभा वार कार्यकर्ताओं से की बात
अलवर पहुंचे ऑब्जर्वर ने प्रत्येक विधानसभा वार कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान सभी से फीडबैक लिया. उसके बाद संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव भी मांगे. उन्होंने कहा कि टिकट का फैसला आलाकमान का होगा. राजस्थान की सभी 25 लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों पर विभिन्न राज्यों के प्रभारियों को लगाया गया है. प्रत्येक जिले में बूथ स्तर तक सभी तैयारियों को देखा जा रहा है. इस दौरान विधायक प्रत्याशी रहे नेता जिला एवं ब्लॉक के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष संगठनों के पदाधिकारी सहित बूथ लेवल के प्रभारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार, दलित वोटों को साधने के लिए करेंगे बड़ी रैली!
ADVERTISEMENT