Rajasthan Election 2023: अशोक गहलोत और सचिन पायलट को इन सीटों से मिला टिकट

राजस्थान तक

21 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 21 2023 10:24 AM)

Ashok Gehlot and Sachin Pilot got tickets from these seats: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी का दावा था कि उनकी पहली लिस्ट में बीजेपी की पहली लिस्ट से ज्यादा उम्मीदवार होंगे पर ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर […]

Rajasthantak
follow google news

Ashok Gehlot and Sachin Pilot got tickets from these seats: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी का दावा था कि उनकी पहली लिस्ट में बीजेपी की पहली लिस्ट से ज्यादा उम्मीदवार होंगे पर ऐसा नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कई कद्दावरों के नाम हैं.

AICC ने प्रदेश की 33 सीटों पर कैंडिडेट्स डिक्लियर कर दिए हैं. इसमें सचिन पायलट को टोंक और सीएम गहलोत को सरदारपुरा से टिकट दिया गया है. ये वही सीटें हैं जिनपर पिछली बार भी पायलट और गहलोत चुनाव लड़कर जीते थे. वहीं विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है.

इन कद्दावरों के भी नाम

पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ से टिकट दिया गया है. गहलोत सरकार के चार मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, भंवर सिंह भाटी, टीकाराम जूली और ममता भूपेश को भी टिकट दिया गया है.

पायलट खेमें के प्रत्याशियों को भी मिला टिकट

इधर पायलट खेमे के कहे जाने वाले इंद्राज गुर्जर, मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया और दिव्या मदेरणा को भी पार्टी ने टिकट दिया है. इन 33 में से 32 नाम पुराने हैं. एक नाम ललित कुमार यादव का जुड़ा है जिन्हें मुंडावर से टिकट दिया गया है.

यहां देखें पूरी लिस्ट:

 नोहर अमित चाचाण
 कोलायत भंवर सिंह भाटी
सादुलपुर कृष्णा पूनिया
सुजानगढ़ मनोज मेघवाल
मंडावा रीता चौधरी
लछमण नगर गोविंद सिंह डोटासरा
विराटनगर इंद्राज सिंह गुर्जर
मालवी नगर डॉ. अर्चना शर्मा
सांगानेर पुष्पेन्द्र भारद्वाज
मुंडावर ललित कुमार यादव
अलवर ग्रामीण टीकाराम जूली
सिकराय- ममता भूपेश
सवाई माधोपुर दानिश अबरार
टोंक सचिन पायलट
लाडनूं मुकेश भाकर
डीडवाना चेतन सिंह चौधरी
जायल श्रीमती मंजू देवी
डेगाना विजयपाल मिर्धा
परबतसर रामनिवास गवारिया
ओसियां दिव्या मदेरणा
सरदारपुरा अशोक गहलोत
जोधपुर मनीषा पनवार
लूणी- महेंद्र विश्नोई
बायतू हरीश चौधरी
वल्लभनगर प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
डूंगरपुर गणेश गोघरा
बागीदौरा महेंद्र जीत सिंह मालवीया
कुशलगढ़ रमिला खड़िया
प्रतापगढ़ रामलाल मीना
भीम सुदर्शन सिंह रावत
176 नाथद्वारा सी पी जोशी
183 मांडलगढ़ विवेक धाकड़
184 हिंडोली – अशोक चांदना

 

    follow google newsfollow whatsapp