कई दिग्गजों को पछाड़कर कैसे सीएम बन गए भजनलाल शर्मा? जेपी नड्डा ने कर दिया खुलासा!

राजस्थान तक

14 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 14 2023 4:14 PM)

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा ने हर किसी को चौंकाया. पार्टी के भीतर तमाम दिग्गजों को दरकिनार कर उनके नाम के ऐलान के पीछे कई तरह के किस्से-कहानियां सामने आ रही है. संगठन के मजबूत सिपाही से मुख्यमंत्री बनने के उनके यह सफर के पीछे की वजह फिलहाल […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की घोषणा ने हर किसी को चौंकाया. पार्टी के भीतर तमाम दिग्गजों को दरकिनार कर उनके नाम के ऐलान के पीछे कई तरह के किस्से-कहानियां सामने आ रही है. संगठन के मजबूत सिपाही से मुख्यमंत्री बनने के उनके यह सफर के पीछे की वजह फिलहाल रहस्य ही है. अब इस मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ही खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया है कि आखिर भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर का असल कारण क्या है?

उन्होंने कहा कि यहां बायोडाटा लाकर काम नहीं चलता. पार्टी का कार्यकर्ता नाम देगा तो मैं आपको जन्मपत्री दे दूंगा. मैं किसी को कॉल करूंगा तो बता दूंगा कि कैसा आदमी है, चिढ़ता है या सबको साथ लेकर चलता है.

वसुंधरा राजे को पहले ही मिल गए थे संकेत?

नड्डा से जब यह पूछा गया कि क्या वसुंधरा राजे समेत तीनों राज्यों के सीएम को पहले ही संकेत दिया गया था? तो उन्होंने जवाब दिया कि यहां यह आदत नहीं है. संसदीय बोर्ड या संबंधित लोगों ने इस बात को तय किया है, वो जानते हैं. साथ ही मीडिया में दावेदारों के नाम उछलने को लेकर भी कहा “टीवी पर नाम आए तो पता चल जाता है कि लाया गया है या गलती से नाम आया है. यह हम पता कर लेते हैं. जब आपने विचारधारा के लिए खुद को समर्पित कर रखा है तो हमें कहां इन चक्कर में पड़ रहे हैं?”

    follow google newsfollow whatsapp