मोदी, अमित शाह और योगी सीधे पत्थर मारने वाली बात करते हैं- सीएम गहलोत

राजस्थान तक

14 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 14 2023 8:45 AM)

CM Gehlot spoke on Modi Yogi’s rallies: राजस्थान चुनाव (rajasthan assembly election 2023) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (amit shah) और योगी (CM Yogi) समेत स्टार प्रचारकों की रैलियों पर सीएम अशोक गहलोत ने निशारा साधा है. गहलोत ने कहा कि ये लोग सीधे पत्थर मारने वाली बात करते हैं. ये लोग […]

मोदी, अमित शाह और योगी सीधे पत्थर मारने वाली बात करते हैं- सीएम गहलोत

मोदी, अमित शाह और योगी सीधे पत्थर मारने वाली बात करते हैं- सीएम गहलोत

follow google news

CM Gehlot spoke on Modi Yogi’s rallies: राजस्थान चुनाव (rajasthan assembly election 2023) को लेकर पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह (amit shah) और योगी (CM Yogi) समेत स्टार प्रचारकों की रैलियों पर सीएम अशोक गहलोत ने निशारा साधा है. गहलोत ने कहा कि ये लोग सीधे पत्थर मारने वाली बात करते हैं. ये लोग आएंगे और राजस्थान के लोगों को भड़काने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें...

कोटा पहुंचे सीएम योगी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा- ‘राजनीति में प्रेम-मोहब्बत और भाई चारा भी कोई चीज होती है. मोदी जी, अमित शाह और योगी जी आएंगे. ये सीधे पत्थर मारने वाली बातें करते हैं.’

यह भी पढ़ें: Rajasthan में UP के CM योगी ने किसकी सोच को बताया तालिबानी, हनुमान जी की गदा से इलाज बताया

गहलोत ने मोदी-योगी को दी चुनौती

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी की टीम को चुनौती देते हुए कहा कि अगर आपमें दम है तो हमारी जो उपलब्धियां हैं उसकी आलोचना करो. हम उनको चैलेंज देते हैं कि आप जिस राज्य में जा रहे हो उस राज्य की सरकार का परफोर्मेंस देखिए. 5 साल का काम क्या रहा. जो उन्होंने फैसले किए हैं उसपर बोलो आप. आलोचना करो यदि आपको कमी लगती हो तो. हमने जो विकास किए हैं उसपर आपको कुछ कहना हो तो कहिए.

भड़काने का काम करते हैं ये लोग- गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा- हम तो विकास के आधार पर वोट मांग रहे हैं. हमने आम लोगों के लिए जो फैसले किए हैं उसके आधार पर हम वोट मांगने जा रहे हैं. हमने असेंबली के अंदर जो कानून बनाए उसके आधार पर बात कर रहे हैं. हमारे जो इश्यू हैं…विकास है गुड गवर्नेंस है राजस्थान की उसकी काट तो वे करते नहीं हैं. और जो उनका पुराना एजेंडा है धर्म के नाम पर वो थोपना चाहते हैं राजस्थान पर. इसलिए ऐसे अल्फाज निकालते हैं जिससे लोग भड़कें.

आर्थिक विकास दर में हम दूसरे नंबर पर

सीएम गहलोत ने कहा कि आर्थिक विकास दर में उत्तर भारत में राजस्थान नंबर वन है. पूरे देश में आंध्र प्रदेश नंबर वन और राजस्थान नंबर 2 पर है. सब तरह से हमने वित्तीय प्रबंधन शानदार किया है. हमारी दुश्मनी विपक्ष से नहीं है. हम चाहते हैं इश्यू बेस्ड लड़ाई हो. विपक्ष दुश्मनी करने लग गए हैं. वो भड़काने लग गए लोगों को धर्म के नाम पर जिसे उचित नहीं कहा जा सकता है.

केरल में कोरोना मैनेजमेंट से रिपीट हुई सरकार

सीएम गहलोत ने कहा कि केरल चुनाव में वहां गया तो लोगों ने कहा कि सरकार रिपीट करेंगे. वहां 76 सालों से अल्टरनेट परंपरा थी. एक बार वाम दल तो एक बार कांग्रेस. वहां के लोगों से कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां कोरोना काल में अच्छा काम हुआ. यदि कोरोना मैनेजमेंट के बल पर केरल में सरकार रिपीट हो सकती है तो राजस्थान में क्यों नहीं. यहां के काम की तो एडब्ल्यूएचओ भी तारीफ कर चुका है. दुनिया भर में तारीफ हुई है.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Election: चुनावी रण में 5 ऐसे संत जो दान-दक्षिणा पाकर बने करोड़पति, अब कांग्रेस-बीजेपी से लड़ रहे इलेक्शन

    follow google newsfollow whatsapp