Rajasthan Cbinet: शपथ से पहले नए मंत्रियो की गाड़ियां तैयार, मंत्री की पसंद के मिलेंगे गाड़ी नंबर!

विशाल शर्मा

29 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 29 2023 1:43 PM)

इधर स्टेट मोटर गैराज विभाग के अधिकारियों के पास भी मंत्रियों के लिए गाड़ियां तैयार रखने को कहा गया है, जिसके बाद गैराज में गाड़ियां तैयार कर ली गई हैं. स्टेट मोटर गैराज के अधिकारियों के अनुसार उनके पास सूचना मिल गई है.

Rajasthan Cbinet: शपथ से पहले नए मंत्रियो की गाड़ियां तैयार, मंत्री की पसंद के मिलेंगे गाड़ी नंबर!

Rajasthan Cbinet: शपथ से पहले नए मंत्रियो की गाड़ियां तैयार, मंत्री की पसंद के मिलेंगे गाड़ी नंबर!

follow google news

Rajasthan Cbinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल को लेकर इंतजार अब खत्म होने वाला है. 30 दिसंबर (शनिवार) दोपहर 3.30 बजे राजभवन में मंत्रियो को शपथ दिलाई जाएगी. इसको लेकर राजभवन से समय भी मांगा गया है. राजभवन में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

इधर स्टेट मोटर गैराज विभाग के अधिकारियों के पास भी मंत्रियों के लिए गाड़ियां तैयार रखने को कहा गया है, जिसके बाद गैराज में गाड़ियां तैयार कर ली गई हैं. स्टेट मोटर गैराज के अधिकारियों के अनुसार उनके पास सूचना मिल गई है. करीब 25 से 30 गाड़ियां तैयार की गई हैं.

इसमें मंत्रियों के आलावा कुछ अतिरिक्त गाड़ियां भी हैं. वहीं कई बार मंत्री अपने पसंद के नंबर की चॉइस रखते हैं. ऐसे में मंत्री पसंद की नंबर प्लेट वाली गाड़ी भी रख सकते हैं. राजस्थानी की भाजपा सरकार में कौन-कौन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा यह अब शपथ के समय ही पता चलेगा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे दिल्ली

उससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली निकल गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रियों के नाम की लिस्ट लेकर ही मुख्यमंत्री जयपुर लौटेंगे. बताया जा रहा है कि लिस्ट तैयार थी पर पेंच विभागों के बंटवारे को लेकर फंस गया था. मंत्रिमंडल में नए चेहरे को तरजीह दी जा सकती है. साथ ही जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को भी साधने की कोशिश की जा रही है.

    follow google newsfollow whatsapp