Rajasthan assembly election 2023: चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा

राजस्थान तक

09 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 9 2023 7:37 AM)

Rajasthan assembly election 2023 date announcement: राजस्थान (Rajasthan assembly election 2023) समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज यानी 9 अक्टूबर को हो गया. आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों के चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग के मुताबिक राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो फेज […]

rajasthan election 2023: चुनाव आयोग ने किया तरीखों का ऐलान

rajasthan election 2023: चुनाव आयोग ने किया तरीखों का ऐलान

follow google news

Rajasthan assembly election 2023 date announcement: राजस्थान (Rajasthan assembly election 2023) समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज यानी 9 अक्टूबर को हो गया. आयोग ने राजस्थान समेत 5 राज्यों के चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है.

आयोग के मुताबिक राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में दो फेज 7 नवंबर और 17 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होंगे.

यहां पढ़ें राजस्थान चुनाव का पूरा शेड्यूल

Rajasthan assembly election 2023: 23 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को आएगा रिजल्ट

कब लागू होती है आचार संहिता

आचार संहिता चुनाव के दौरान और चुनावी प्रक्रिया के दौरान लागू होती है. यह चुनावी प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में मान्यता और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बनाई जाती है. जैसे कि उम्मीदवारों की पंजीकरण, मतदान, मतगणना, और परिणामों की घोषणा के समय. इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और न्यायिक बनाना होता है. ताकि लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें और चुनाव निष्पक्षता और विश्वासनीयता के साथ संचालित हो सकें. आचार संहिता को चुनावी प्रक्रिया के शुरू होने से पहले लागू किया जाता है और इसका पालन चुनावी प्रत्यायों और चुनाव प्राधिकृत अधिकारियों के द्वारा चुनाव के दिन तक किया जाता है.

    follow google newsfollow whatsapp