टोंक में फ्री मोबाइल योजना पर बोली प्रियंका गांधी- हमने कुछ नहीं दिया, यह आपका हक

Himanshu Sharma

10 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 10 2023 10:23 AM)

Priyanka Gandhi’s Public Meeting in Tonk: राजस्थान में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की टोंक जिले के निवाई में जनसभा हुई. इसके लिए वह  पहुंच गई हैं. जनसभा से पहले प्रियंका गांधी ने सीएम अशोक गहलोत के साथ एक हजार इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रियंका गांधी […]

प्रियंका गांधी की टोंक में जनसभा, पायलट बोले - प्रियंका जी राजस्थान की जनता आपको चाहती है

प्रियंका गांधी की टोंक में जनसभा, पायलट बोले - प्रियंका जी राजस्थान की जनता आपको चाहती है

follow google news

Priyanka Gandhi’s Public Meeting in Tonk: राजस्थान में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की टोंक जिले के निवाई में जनसभा हुई. इसके लिए वह  पहुंच गई हैं. जनसभा से पहले प्रियंका गांधी ने सीएम अशोक गहलोत के साथ एक हजार इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने महंगाई राहत कैंप का भी दौरा कर वहां महिलाओं से बातचीत की.

इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ मंच पर सीएम गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सचिन पायलट, प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, विधायक प्रशांत बैरवा, रमेश मीणा, मंत्री शकुंलता रावत समेत कई नेता मौजूद हैं. 

प्रियंका गांधी बोली- आपका हक दे रही है सरकार

प्रियंका गांधी ने कहा कि भाई और बहनों आपको स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है, प्रियंका गांधी राजस्थानी भाषा में कहा कि “सभी को राम-राम”. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जोधपुरिया देव, डिग्गी कल्याणजी और धन्ना भगत के जयकारे लगवाए. प्रियंका ने रणथम्भौर के गणेश मंदिर का ज्रिक किया और कहा कि मुझे ताजुब होता है कि मैं कई मंदिर से वापिस आती हूं तो उसी रास्ते से शेर-बाघ और कई जानवर आते हैं जो नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन वहां से लोग मंदिर की प्रति आस्था के चलते अपने घर की निडर चले आते हैं. ऐसी ही श्रद्धा हमारे नेताओं के दिल में होनी चाहिए. प्रियंका गांधी ने कहा कि जनता ही माई बाप होती है. प्रियंका ने सीएम गहलोत की फ्री मोबाइल योजना का ज्रिक करते हुए कहा कि हम आपको कुछ नहीं दे रहे हैं, यह आपका हक है. आज देश में ऐसी स्थिति है, उनके मन में अंहकार आ गया.

प्रियंका ने कहा कि जिस सरकार की नियत सही होती है, वह जनता के हित में पैसा खर्च करती हैं और ऐसी ही सरकार राजस्थान में काम कर रही है. गहलोत सरकार की तमाम योजनाओं का ज्रिक करते हुए प्रियंका ने कहा कि जब राजस्थान की सरकार भी तो लोगों को लाभ दे रही है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार का ध्यान आपका समस्या हल करने पर नहीं है. जिसके चलते राज्य सरकार पर इसका भार पड़ रहा है. प्रियंका ने कहा इस बार आप सोच समझकर वोट दीजिए. प्रियंका ने कहा कि ERCP पर केंद्र सरकार मौन क्यों हैं. अब योजना के लिए केंद्र से 50 प्रतिशत ही पैसा मिल रहा है. प्रियंका ने कहा अब चुनाव आ रहे हैं, अगर आप सोच-समझकर वोट नहीं देंगे तो आपका ही नुकसान होगा. बीजेपी योजनाओं को बंद कर देगी. आप अपने अनुभव से देखिए उनकी सरकार उनकी नीतियां अमीरों को आगे बढ़ाने के लिए हैं.

सीएम गहलोत ने कहा- लोकतंत्र खतरे में है

सीएम गहलोत ने कहा मुझे खुशी है हमारी नेता हमारे बीच हैं. प्रियंका जी तर्क के साथ अपनी बात कहती है, जिसे पूरा देश ध्यान से सुनता है. सीएम ने कहा देश में लोकतंत्र खतरे में हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि इनकम टैक्स, ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. सीएम ने कहा राजस्थान की जनका सचेत है.सीएम ने कहा ने मिशन 2030 की ज्रिक किया. इस बारे में हमें 50 लाख लोगों ने राय भेजी है. सीएम ने कहा उत्तर भारत में हमारी विकास नंबर-1 पर है. हम आर्थिक रूप से आगे बढ़ रहे हैं.

सीएम ने कहा माई बाप आप लोग हैं, लेकिन इस बार जनता का मूड बदल गया है. इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी. सीएम ने कहा कि मेरी जिद है मैं ERCP बनाकर रहूंगा. जिसमें टोंक जिला भी आता है. सीएम ने कहा मुझे यकीन है, प्रदेश में हमारी सरकार रिपीट होगी.

पायलट बोले- आपको जनता चाहती है प्रियंका जी

इस दौरान सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि जनता सही निर्णय करेगी. पायलट ने कहा कि राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. इस दौरान पायलट ने कहा कि प्रियंका जी आपको राजस्थान की जनता चाहती है, आपके आने से जनता में उत्साह आता है. आपने कर्नाटक, हिमाचल में प्रचार किया तो वहां सरकार बनी, इसलिए आप और राहुल जी चुनाव में प्रचार करें इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

देखें वीडियो:

    follow google newsfollow whatsapp