Priyanka Gandhi’s Dausa visit: दौसा (dausa news) के सिकराय में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) ने बीजेपी और पीएम मोदी (PM modi) को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हर जगह मोदी के चेहरे पर चुनाव हो रहा है. क्या मोदी यहां सीएम बनकर आ रहे हैं? प्रियंका बोलीं- ‘मैंने टीवी देखा पता नहीं सच है या नहीं, देव नारायण जी के मंदिर में गए मोदी गए और दान दिया. 6 महीने बाद लिफाफा खोला गया. लिफाफे में 21 रुपए निकले.
ADVERTISEMENT
भीलवाड़ाः मालासेरी डूंगरी में पीएम मोदी ने दान किए थे 21 रुपए! 9 महीने बाद खुला लिफाफा
प्रियंका गांधी ने आगे कहा- एक तरह से यही हो रहा है. घोषणाएं बड़ी-बड़ी. मंच पर घोषणाओं के लिफाफे दिखाए जाते हैं और जब उनको खोला जाता है तो उसमें कुछ नहीं होता. ईआरसीपी का जुमला दिया गया. ये एक नहर की परियोजना नहीं है बल्कि दौसा और आसपास के 12 जिलों के लिए जीवनदायिनी है. पहले कहा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाएगा. प्रियंका ने दौसा की जनता से पूछा- ‘आप पानी का इंतजार कर रहे हैं न?’
Rajasthan: क्या पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर के दान पत्र में डाले थे 21 रुपए, सामने आई हकीकत, देखें वीडियो
PM करते हैं नकारात्मक बातें- प्रियंका गांधी
हमारे प्रधानमंत्री जी यहां आकर बहुत नकारात्मक बातें करते हैं. ये सोचना चाहिए कि ये सकारात्मक बातें क्यों नहीं करते हैं. आप सोचिए कि पं. जवाहर लाल नेहरू ने ऐसी जाल बिछाई थी नहरों की. देश की 60 से अधिक परियोजनाएं बनाई. सबसे बड़ी इंदिरागांधी नहर. इंदिरा जी आईं और ये काम आगे बढ़ाया. शास्त्री जी आए और ये काम आगे बढ़ाया.
PM हजारों करोड़ के जहाज खरीद रहे, OPS के लिए पैसे नहीं
प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को ओपीएस के मामले पर जमकर घेरा. प्रियंका ने कहा कि भाजपा के नेता सबसे पहले अहंकार को बढ़ाने के लिए और फिर अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. देश के पीएम 8-8 हजार करोड़ के हवाई जहाज खरीद रहे हैं. 27 हजार करोड़ की इमारत बन रही है. कहते हैं ओपीएस के पैसे नहीं है. अपने उद्योगपति मित्रों को देश की सारी संपत्ति दे चुके हैं.
45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी है
प्रियंका गांधी ने आगे कहा- ’45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी आज है. बेरोजगारी के बावजूद ये सरकार किस तरह की स्कीम ला रही है. एक बार यूपी में मैं सुबह 4 बजे गिरफ्तार हो गई थी. उससे पहले एक गांव में थी. साढ़े तीन बजे युवक सड़क पर दौड़ लगा रहे थे. मेहनत कर रहे थे. ये इसलिए तो नहीं कि 4 साल बाद घर भेजा जाएगा. आपने अग्निवीर जैसी स्कीम निकाल ली.
चुनाव आता है तो धर्म की बातें करते हैं- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा- चुनाव आता है तो ये लोग (BJP) धर्म और जाति की बात करते हैं. ये बातें आपके दिल और जज्बातों से जुड़ी हैं. इसे कोई हिंदुस्तानी नहीं नकार सकता है. पर आपको ध्यान से समझना पड़ेगा कि ये चुनाव के ऐन मौके पर ही क्यों उठ रही हैं. चुनाव के समय ये बातें क्यों करते हैं? इस वक्त आपके विकास की बातें क्यों नहीं कर रहे. ये ओपीएस के पैसे क्यों नहीं दे रहे.
इंडोनेशिया से कोयला खरीदकर बढ़ा रहे बिजली के दाम
प्रियंका ने कहा कि देश की कई कंपनियों को कम दाम में बेच दिया गया. कई को बेचकर प्राइवेट कर दिया. प्रदेश की सरकार महंगाई की राहत कैंप लगा रही है. देश की सरकार ने इतनी महंगाई बढ़ा दी है कि आप गुजारा नहीं कर पा रहे हैं. इंडोनेशिया से ये कोयला खरीदकर लाते हैं. लाते-लाते दाम दोगुना बढ़ा देते हैं पीएम के एक दोस्त. जो बिजली का बिल बढ़ रहा है उससे सारे उद्योगपतियों की जेब भरी जा रही है. राजस्थान में एक करोड़ से ऊपर बिजली के उपभोक्ताओं का बिल शून्य आया है.
बीजेपी में कुनाबा तोड़ा, हमारे यहां मंच पर सब एक
दौसा के सिकराय में चाहे सीएम अशोक गहलोत का भाषण हो या पायलट का या प्रियंका का. सभी ने एकजुटता की बात की. इशारा था कि गहलोत वर्सेज पायलट का द्वंद्व खत्म हो गया है. सभी एक हैं. गहलोत ने कहा कि पायलट कह रहे हैं साथ मिलकर लड़ेंगे. बीजेपी घबराई हुई है. इनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा-बीजेपी में स्वार्थ हावी है. मोदी जी के अहंकार ने वहां कुनबा तोड़ा. आज पूरी पार्टी बिखरी हुई है. यहां पूरी पार्टी एकजुट होकर मंच पर बैठी हुई है.
यह भी पढ़ेंं:
कांग्रेस में गहलोत ने खुद को CM फेस माना तो पायलट ने कह दी ये बात!
ADVERTISEMENT