प्रियंका गांधी ने दौसा की जनता के सामने सीएम फेस के दिए ये विकल्प? जानें क्या बोलीं

राजस्थान तक

20 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 20 2023 2:01 PM)

Priyanka Gandhi told who is the CM face of Rajasthan: दिल्ली स्थित AICC में सीएम अशोक गहलोत (ashok gehlot) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर चर्चा छिड़ गई है. गहलोत ने इशारो-इशारों में दावा कर दिया कि कांग्रेस जीती तो सीएम वे ही होंगे. वहीं […]

Priyanka Gandhi told who is the CM face of Rajasthan: तस्वीर: पायलट के ट्विटर से.

Priyanka Gandhi told who is the CM face of Rajasthan: तस्वीर: पायलट के ट्विटर से.

follow google news

Priyanka Gandhi told who is the CM face of Rajasthan: दिल्ली स्थित AICC में सीएम अशोक गहलोत (ashok gehlot) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर चर्चा छिड़ गई है. गहलोत ने इशारो-इशारों में दावा कर दिया कि कांग्रेस जीती तो सीएम वे ही होंगे. वहीं पायलट (sachin Pilot) ने सीएम फेस का निर्णय आलाकमान (Priyanka gandhi) पर छोड़ दिया. इधर आलाकमान ने भी राजस्थान की जनता को फेस का दो विकल्प फिर दे दिया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल दौसा के सिकराय में ईआरसीपी को लेकर सभा के दौरान प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि ”एक तरफ गहलोत जी का अनुभव है आपके लिए दिनरात एक करने की ये इच्छा रखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट जैसे युवा नेता जो आपके भविष्य की तरफ देखते हुए मेहनत करते हैं.”

मंच पर एकजुटतो को भी किया फोकस

प्रियंका गांधी ने मंच पर एकजुटता पर भी फोकस करते हुए कहा कि बीजेपी में स्वार्थ हावी है. मोदी जी के अहंकार ने वहां कुनबा तोड़ा. आज पूरी पार्टी बिखरी हुई है. यहां पूरी पार्टी एकजुट होकर मंच पर बैठी हुई है.

ध्यान देने वाली बात है कि प्रियंका यहां राजे के किनारे होने, पार्टी में बगावत और उम्मीदवारों के खिलाफ विरोधों की तरफ इशारा कर रही थीं. वहीं उन्होंने गहलोत और पायलट में मनमुटाव के खत्म होने का संदेश मंच पर एकता की बात कह दे दिया.

यह भी पढ़ें:

प्रियंका गांधी बोलीं- लिफाफा PM का और निकले 21 रुपए, यही हाल इनकी घोषणाओं का है

    follow google newsfollow whatsapp