PM Modi’s Pothi: प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के अजमेर दौरे के दौरान उनकी चाय बेचने वाली बात को लेकर एक बड़ा तथ्य सामने आया है. उनके परिवार की पौथी सामने आई है, जिसमें उनके परिवार के चाय के होटल का जिक्र है. यह पौथी अजमेर के पुष्कर में उनके पुश्तैनी पंडित परिवार के पास बताई जा रही है, जिसमें मोदी की पूरी वंशावली का जिक्र बताया गया है.
ADVERTISEMENT
मोदी की इस पौथी के बारे में बताते हुए पंडित गणेश पाराशर ने कहा कि मोदी का परिवार के 72 साल पहले पुष्कर के पंडित श्याम सुंदर पाराशर के पास मिले थे. पाराशर का कहना है कि उनके दादा-परदादा यहां आए. जिसके बाद 47 साल पहले कई अन्य सदस्य भी आए. पाराशर परिवार के पास पौथी में इन सब बातों का जिक्र है.
इस दस्तावेज में पीएम मोदी के बुजुर्गों के नाम और परिवार के नाम आदि हैं. साथ ही मोदी का भी नाम भी है. इस रिकॉर्ड के अनुसार गुजरात के वडनगर में मोदी के परिवार की चाय की दुकान (स्टेशन होटल) थी.
मोदी के पुश्तैनी पंडितों में एक बात को लेकर है निराशा
इन सबके बीच पंडितों के मन में यह पीड़ा है कि प्रशासन ने उनको पास भी नही दिया. यही नहीं, नरेंद्र भाई मोदी ने सरोवर की पूजा अर्चना नहीं की, जिसकी वजह से उनके पुस्तैनी तीर्थ पुरोहित निराश है. अब यहां ब्राह्मणों में बहुत बड़ी बहस है कि पुष्कर सरोवर ही नारायण और ब्रह्मा का स्वरूप है. इसकी पूजा करनी चाहिए थी. क्योंकि नरेंद्र भाई मोदी का परिवार भी काफी धार्मिक रहा. जिसके चलते 70 साल पहले के नाम तीर्थ पुरोहित के पास है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बुधवार अजमेर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए और फिर विशाल जनसभा को संबोधित किया. पिछले 8 महीने में यह पीएम मोदी का राजस्थान में छठा दौरा है. इससे पहले उन्होंने 10 मई को सिरोही के आबूरोड में जनसभा को संबोधित किया था.
देखिए उनके परिवार के पुश्तैनी पंडितों का क्या कहना है
ADVERTISEMENT