Rajasthan में योगी के मंत्री ने जताई CM बनने की इच्छा, गहलोत को दी वृद्धाश्रम जाने की सलाह 

विशाल शर्मा

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 9:06 AM)

Rajasthan Politics: राजस्थान के चुनावी रण में भाजपा के दिग्गज उतर चुके हैं, लेकिन अभी भी पार्टी खेमेबाजी से उभर नहीं पाई है. भाजपा को डर है कही टिकट वितरण के बाद बगावत की आवाज बुलंद ना हो जाएं. यही नहीं कांग्रेस का भी आरोप है कि बीजेपी में 7 से ज्यादा चेहरे की मुख्यमंत्री […]

Rajasthan में योगी के मंत्री ने जताई CM बनने की इच्छा, गहलोत को दी वृद्धाश्रम जाने की सलाह 

Rajasthan में योगी के मंत्री ने जताई CM बनने की इच्छा, गहलोत को दी वृद्धाश्रम जाने की सलाह 

follow google news

Rajasthan Politics: राजस्थान के चुनावी रण में भाजपा के दिग्गज उतर चुके हैं, लेकिन अभी भी पार्टी खेमेबाजी से उभर नहीं पाई है. भाजपा को डर है कही टिकट वितरण के बाद बगावत की आवाज बुलंद ना हो जाएं. यही नहीं कांग्रेस का भी आरोप है कि बीजेपी में 7 से ज्यादा चेहरे की मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में है और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को दरकिनार किया जा रहा है.

इन्हीं तमाम सवालों को लेकर राजस्थान दौरे पर आए उत्तरप्रदेश में योगी के मंत्री डॉ. रघुराज सिंह ने राजस्थान से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच खुद को राजस्थान में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताते हुए कहा कि ‘मुझे राजस्थान का सीएम बना दो. वैसे भी यहां की जनता योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहती है’. 

सीएम गहलोत को अब वृद्धाश्रम जाने की दी सलाह

वहीं सीएम अशोक गहलोत के सरकार रिपीट करने के बयान पर कहा कि अशोक गहलोत को अब वृद्धाश्रम चले जाना चाहिए और वहां भगवान का नाम लें. यदि माला नहीं है तो वो उन्हें माला लाकर दे देंगें. यही नहीं एक समय खुद बीजेपी से बगावत करने वाले रघुराज सिंह ने अपने पुराने बयान में कहा था कि ‘बीजेपी में जिस समय कोई झंडा उठाने वाला नहीं था, तब वो बीजेपी के कार्यकर्ता थे’. इस बयान को राजस्थान बीजेपी की राजनीती से जोड़ने पर उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे मनमुटाव होते रहते है, ऐसी कोई बड़ी बात नहीं है. राजस्थान में परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी.

    follow google newsfollow whatsapp