निलंबित MLA कैलाश मेघवाल बोले- मैं वसुंधरा गुट से, BJP में बने कई गुट, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम भ्रष्टाचार में शामिल

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी (Rajasthan BJP) सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही पार्टियों में फूट भी देखने लगी है. ताजा मामला बीजेपी में सामने आया है. जहां बीजेपी कद्दावर नेता विधायक कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को बीजेपी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री […]

निलंबित MLA कैलाश मेघवाल बोले- मैं वसुंधरा गुट से, BJP में बने कई गुट, मंत्री अर्जुन मेघवाल भ्रष्टाचार में शामिल

निलंबित MLA कैलाश मेघवाल बोले- मैं वसुंधरा गुट से, BJP में बने कई गुट, मंत्री अर्जुन मेघवाल भ्रष्टाचार में शामिल

follow google news

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चुनावी (Rajasthan BJP) सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे ही पार्टियों में फूट भी देखने लगी है. ताजा मामला बीजेपी में सामने आया है. जहां बीजेपी कद्दावर नेता विधायक कैलाश मेघवाल (Kailash Meghwal) को बीजेपी पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद कैलाश मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़े आरोप लगाए.

पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कैलाश मेघवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अर्जुन मेघवाल की शिकायत की है, उन्होंने अर्जुन मेघवाल पर पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐसे कई तरह के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें पुष्कर के महंत अर्जुन से पैसे लेकर टिकट देने का भी आरोप लगाया गया है.

सबके अलग गुट बने

कैलाश मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी बीजेपी में चल रही गुटबाजी को सबके सामने लाकर दिया है. उन्होंने तमाम तरीके के आरोप लगाए, जिनमें उन्होंने गुटबाजी की बात को लेकर कहा कि बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक गुटबाजी में बंटी हुई है. पार्टी में वसुंधरा खेमे से लेकर सतीश पूनिया गुट, राजेंद्र राठौड़ और सीपी जोशी के अपने अलग-अलग गुट बने हुए हैं. उन्होंने कहा वसुंधरा राजे के समर्थकों को चुन-चुन कर खत्म किया जा रहा है

मैं वसुंधरा गुट का इसलिए किया साइडलाइन

मेघवाल ने बताया कि मैं वसुंधरा गुट का ही माना जाता हूं और मैं कभी पार्टी में हीरो हुआ करता था लेकिन अब मैं पार्टी में जीरो हो गया हूं. भाजपा की 4 यात्री निकल रही है, पहले 2003 और 2013 में जो यात्रा हुई उनमें मुझे प्रमुखता दी गई. लेकिन आज मुझे साइडलाइन कर दिया मैं साइड लाइन नहीं रहूंगा. मैं चुनाव लडूंगा और भाजपा के कैंडिडेट को हराऊंगा.

प्रभारी अरुण सिंह ने आरोपों को बताया अनर्गल

कैलाश मेघवाल की इन सब आरोपों पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इन सब आरोपों को अनर्गल बताया. उन्होंने कहा कि कैलाश मेघवाल बीजेपी में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं, अब वह कांग्रेस की तरफ से टिकट पाने के लिए गलत आरोप लगा रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp