Rajasthan Politics: प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान में गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के एक ट्वीट ने कांग्रेसियों (Rajasthan Congress) को परेशान कर दिया है. बहरोड़ (Behror) में हुई कांग्रेस की सभा का एक वीडियो ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर हमला बोला है. इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने लोकसभा प्रभारी व गुजरात कांग्रेस के नेता हिम्मत सिंह पटेल के सामने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि हमारी स्थिति काफी दयनीय हो गई है. हम ना घर के रहे और ना ही घाट के रहे.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार में ही हमारी नहीं सुनी जाती तो फिर किसके लिए काम करें. साथ ही कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने तो पार्टी को जड़ से ही खत्म कर दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के वीडियो के बाद भाजपा के नेताओं को मौका में लिया है. वो जमकर कांग्रेस सरकार व प्रदेश में कांग्रेस के हालात पर बयान बाजी कर रहे हैं.
हम कहीं जा नहीं सकते
विधानसभा चुनाव को लेकर बहरोड़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं की एक बैठक हुई. इस दौरान मंच से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी परेशानी बताते हुए अपनी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कहीं छापे पड़ रहे हैं, तो कहीं कार्रवाई हो रही है. हम लोगों की तो ऐसी हालत हो गई है कि हमारी सरकार ही नहीं है. हम कहीं जा नहीं सकते. पटवारी हमारा नहीं, पुलिस हमारी नहीं व एसडीएम हमारा नहीं. हम तो ऐसे खड़े हैं जैसे चौराहे के बीच में खड़े हो. कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
बहरोड़ क्षेत्र में मची हुई है लूट
मंच से बोलते हुए कार्यकर्ता ने कहा कि मैंने पार्टी आला कमान तक भी अपनी बात पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि बहरोड़ क्षेत्र में जितनी लूट मची हुई है. उतनी पूरे देश में कहीं हालत खराब नहीं है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि डर लगता है कि रात को बचेंगे या नहीं बचेंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नेताओं और प्रभारी से कहा कि हमारी बात प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए. कार्यकर्ताओं का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता इस वीडियो के नाम पर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया वीडियो
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों के हालत कांग्रेसी कार्यकर्ता बता रहे हैं और वो भी पार्टी के मन से. हालात इतने खराब है कि इस बार कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कांग्रेस को वोट नहीं देने वाले. दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में अपना चेहरा छुपाना भी मुश्किल होगा. गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियों में हलचल बढ़ गई है. भाजपा के नेता जमकर कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. जबकि कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार है और परिवार में सभी तरह के लोग होते हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं को अपनी बात कहने का अधिकार है.
ADVERTISEMENT