PM narendra modi’s public meeting in Jaipur: बीजेपी (BJP) की परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर जयपुर में बड़ी सभा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित किया. इस पूरे कार्यक्रम का जिम्मा महिला मोर्चा के पदाधिकारी को दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन राजसमंद सांसद दीया कुमारी (diya kumari) ने किया. जिसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
वहीं, जयपुर की दादिया पंचायत (सांगानेर) में सभा के दौरान मोदी ने सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया. उन्होंने कहा कि शौर्य, स्वाभिमान और बलिदान की धरती राजस्थान आकर, मैं सदैव गौरवान्वित महसूस करता हूं. मैं जब जयपुर में ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को संबोधित कर रहा हूं. मैं साफ देख रहा हूं कि अब राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा. साफ संकेत है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका हूं.
गहलोत सरकार को घेरते हुए उन्होंने लाल डायरी से लेकर कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि जहां लाल डायरी में काली करतूते हों, हर कोई cut और commission में व्यस्त हो. वहां कौन पैसा लगाना चाहेगा और कौन पूंजी निवेश करेगा?
पीएम ने सरकार पर सवाल खड़े हुए कहा कि जहां सरेआम गला काटने की घटनाएं हो और सरकार मजबूर हो, ऐसे वातावरण में निवेश कैसे हो सकता है? ये साधारण अपराध नही है, ये कांग्रेस की वोट बैंक की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है. जब कांग्रेस सरकार आतंकियों पर कार्रवाई के बजाय उन पर मेहरबान हो, अपराधियों को खूली छूट दे रही हो तो फिर कानून का खौफ कैसे रहेगा?
मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है. पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने जिस तरीके से यहां सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर पाने लायक है. गहलोत सरकार ने यहां के युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए. इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि कांग्रेस सरकार को हटाएंगे और भाजपा को वापस लाएंगे. गहलोत सरकार ने युवाओं के 5 महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए हैं.
मोदी यानी काम पूरी होने की गारंटी- पीएम
उन्होंने कहा कि हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई भी देश नही पहुंच पाया. बहुत समय से हमारी माताएं बहनें राजनीति में आरक्षण की आस लगाए बैठी थीं. ये मैंने नहीं किया, ये तो आपके वोट की ताकत है. जिसने करके दिखाया है. मैं राजस्थान में अनगिनत बार आया हूं, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आई. मैं सभी माताओं बहनों का धन्यवाद करता हूं. याद रखिएगा, भूलिएगा मत कि मोदी यानी की काम पूरा होने की गारंटी.
केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन के 70 हजार करोड़ रुपए सैनिकों को मिल चुके हैं. हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही की गारंटी दी थी. आज भ्रष्टाचारियों पर डंडा चल रहा है. तीन तलाक के चलते मुस्लिम महिलाओं पर अत्याचार कई पीढ़ियों से हो रहा था. हम तीन तलाक पर कानून लाए, जिसका लाभ लाखों लोगों को मिला.
कांग्रेस और घमंडिया साथी महिला आरक्षण के विरोधी- मोदी
कांग्रेसी आज जिस महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं. वो तो 30 साल पहले कर सकते थे, लेकिन ये चाहते ही नही थे. आज ये लोग मन से समर्थन में नहीं, बल्कि माताओं-बहनों के दवाब में आएं हैं. कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के विरोधी हैं. जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान ये बिल रोका था वो अभी भी दवाब बना रहे हैं. राजस्थान गौरवशाली इतिहास और परंपरा की भूमि है.
‘माफियाओं की सरकार गहलोत सरकार’
राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार के विरोध जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है. राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद पेपर लीक माफिया पर सख्त कारवाई की जाएगी. किसी माफिया को नहीं छोड़ा जाएगा.
ADVERTISEMENT