गहलोत के मंत्री की पायलट को नसीहत! बोले- सरकार ने किया शानदार काम, पार्टी के खिलाफ बोलना ठीक नहीं

Gehlot’s Minister on Sachin Pilot: राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पायलट को बहुत कुछ दिया है. वे सांसद रहे हैं, पीसीसी अध्यक्ष रहे और अब विधायक है. इसके बावजूद वे पार्टी के बाहर जाकर खिलाफ बोलते है, यह […]

CM गहलोत का बड़ा फैसला: लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

CM गहलोत का बड़ा फैसला: लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को अब नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

follow google news

Gehlot’s Minister on Sachin Pilot: राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने इशारों-इशारों में सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पायलट को बहुत कुछ दिया है. वे सांसद रहे हैं, पीसीसी अध्यक्ष रहे और अब विधायक है. इसके बावजूद वे पार्टी के बाहर जाकर खिलाफ बोलते है, यह अच्छा नहीं है. कुछ भी बात हैं, कोई मतभेद हैं तो घर में बैठकर सुलझाया जा सकता है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी की गाइडलाइन बनी हुई हैं, जिसमें किसी के बारे में कोई टिप्पणी करने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इस बार एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस आने की परम्परा टूटने वाली है. इस बार रिकाॅर्ड सीटों के साथ कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो 156 सीटों का आंकड़ा दिया है.  

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने इतना बड़ा शानदार बजट दिया है. प्रदेशभर में महंगाई राहत शिविर चल रहे हैं. इसके बावजूद भी पार्टी के खिलाफ जाकर काम करना उन्हें शोभा नहीं देता. जहां तक भ्रष्टाचार की बात हैं, गहलोत खुद हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ रहे है. मुख्यमंत्री का साफ संदेश हैं कि जो भी व्यक्ति भ्रष्ट हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. आजतक जितने भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत के शासन में पकड़े गए हैं, उतने कभी भी किसी की सरकार में पकड़े नहीं गए है.

जनता के लिए जो भी मांगा, गहलोत ने वो दिया
विधायकों ने जब भी जनता के लिये मांगा, बीजेपी के शासन में वह मांग कभी पूरी नहीं हुई. जैसलमेर के लिये भी कई मांगें भाजपा शासन में मांगी गई थी, लेकिन जिले को कुछ भी नहीं मिले. जबकि इसके उलट कांग्रेस शासन में गहलोत कह रहे हैं कि आप मांगते थक जाओगे पर मैं देते हुए नहीं थकूंगा. विपक्ष के लोग कुछ भी बोलते रहते हैं, लेकिन सीएम ने हर जिले में जो मांगा है वो दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में केन्द्र सरकार की जो नीतियां हैं, वो देश हित के लिए ठीक नहीं है.

    follow google newsfollow whatsapp