Hanumangarh: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को हनुमानगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दोबारा मौका मिला तो वे देशभर में राजस्थान को एक नंबर राज्य बना देंगे. वहीं उन्होंने कहा कि आमजन के लिए उन्होंने ऐसी-ऐसी योजनाएं चलाई, जिससे कि उन्हें काफी फायदा मिला है. विशेषकर गरीब तबके को काफी मदद मिली है. योजनाओं का ज्रिक करते हुए सीएन ने कहा उन योजनाओं में चिरंजीवी योजना, उड़ान योजना, इंदिरा गांधी रसोई योजना हो या अन्य कोई और योजना हो ऐसा कोई परिवार नहीं है, जिन्हें इन योजनाओं का लाभ ना मिला हो.
ADVERTISEMENT
धान मंडी स्थित इंदिरा गांधी रसोई का किया अवलोकन
सभा के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी स्थित इंदिरा गांधी रसोई का अवलोकन किया. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता माई बाप होती है. फैसला उनके हाथ में होता है. किसकी सरकार बनानी है, किसकी सरकार हटानी है, और इस बार उन्हें लगता है कि जो हमारी योजनाएं हैं उनका फायदा उनको मिलेगा और उन्होंने कहा कि हमने बहुत कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है लगातार योजनाएं चल रही है ऐसा कहीं और नहीं हुआ है. उनकी योजनाएं विशेषकर चिरंजीवी योजना, इंदिरा गांधी रसोई योजना, उड़ान योजना, शहरों में रोजगार देने की योजना हो.
पीएम से गुजारिश- राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून बनाए
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश करेंगे कि वह पूरे देश के लिए एक कानून बनाएं राइट टू सोशल सिक्योरिटी का, हर परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए. यह समय आ गया है, और कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए. जो बात मैंने करोना काल में कही थी. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने भी कही है. अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार आगे चलकर राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून बनाये, किसी भी परिवार को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
सचिन पायलट पर बोले- पूरी पार्टी एकजुट है
सचिन पायलट व खुद की गुटबाजी के बारे में उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी एकजुट है और चुनावों में सभी एकजुट होकर चुनाव प्रचार करेंगे. अभी सवाल देश का है. देश के भविष्य का है यह तनाव है बैलेंस का माहौल है. राहुल गांधी ने जो यात्रा शुरू की है भारत जोड़ो यात्रा सबको मोहब्बत का पैगाम देने के लिए देश में आज बेरोजगारी का मुद्दा है महंगाई का मुद्दा है, अमीर गरीब के बीच की खाई बढ़ती है. वो मुद्दा है, हमारे लिए प्राथमिकता वह होनी चाहिए बजाय बयानबाजी के, बयान बाजी का कोई अंत नहीं है. बयान बाजी का जवाब बयान बाजी होते रहेगी इसका कोई अंत नहीं है. उन सब से हटकर मेरा मानना है कि अभी हमें पब्लिक इंटरेस्ट के अंदर राजस्थान में वापस कांग्रेस की सरकार बने.
सीएम बोले- मेरा जादू बचपन से चलता आ रहा है
वहीं अशोक गहलोत ने कहा कि जादूगर तो वे बचपन से ही थे और उनका जादू चलता ही आ रहा है. इसके चलते ही वे आज यहां तक पहुंचे हैं. जादू के चलते ही तीन तीन बार मुख्यमंत्री बने हैं, अपना काम करते जाओ बाकी सब फिक्स है. किसको क्या बनना है. किसको क्या दिशा तय करनी है कि इसके क्या फैसले करने हैं. तमाम बातें फिक्स है. वह सब उसी ढंग से होता रहेगा.
ADVERTISEMENT