हिजाब विवाद पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, ड्रेस कोड को लेकर किया ये ऐलान

Madan Dilawar on Hijab Controversy: राजस्थान में हिजाब पर विवाद के बीच अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा ऐलान किया है.

हिजाब विवाद पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, ड्रेस कोड को लेकर किया ये ऐलान

हिजाब विवाद पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, ड्रेस कोड को लेकर किया ये ऐलान

follow google news

Madan Dilawar on Hijab Controversy: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य (Baba balmukundacharya) के बयान के बाद हिजाब पर विवाद बढता ही जा रहा है. अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हिजाब पर बात करते हुए स्कूलों में ड्रेस कोड पर बड़ा बयान दिया है. हिजाब को लेकर उन्होंने कहा है कि “राजस्थान के स्कूलों में ड्रेस कोड ही लागू होगा. स्कूल में जो हाल बने हुए हैं उसके लिये जांच के आदेश देंगे और धर्मांतरण नहीं होने देंगे.”

Loading the player...

इससे पहले राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी स्कूलों में छात्राओं के हिजाब पहनकर जाने का विरोध किया था. उन्होंने कहा था, “कई देशों में हिजाब पर प्रतिबंध है तो यहां भी हिजाब पर प्रतिबंध होना चाहिए. अनुशासन के लिए जरूरी है कि स्कूलों में सभी को एक ही ड्रेस में आना चाहिए. ऐसे तो कोई कुछ भी पहनकर आ जाएगा. कोई थानेदार ही कह देगा कि मैं तो कुर्ते पायजामे में आऊंगा.”

जानें क्या है पूरा मामला

हिजाब पर पूरा विवाद हवामहल से बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य के बयान के बाद शुरू हुआ था. वह गणतंत्र दिवस पर गंगापोल सरकारी स्कूल में पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्कूली छात्रों से भारत माता की जय और सरस्वती माता की जय के नारे लगवाए. इसके उन्होंने स्कूल में हिजाब पहने दिखी छात्राओं को लेकर कहा था कि यहां हिजाब पर पाबन्दी है यहां हिजाब पहनकर नहीं आओगे. उनके इस बयान के बाद हिजाब पर बवाल शुरू हो गया.

विवाद बढ़ता देख बालमुकुंदाचार्य ने दी सफाई

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने बालमुकुंदाचार्य के इस बयान का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया. विधानसभा में इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. बालमुकुंदाचार्य ने मामले को बढ़ते देख कहा कि बच्चियों को भारत माता की जय बोलने को कहा गया, क्या गलत है ये? क्या सरस्वती मां की जय बोलना गलत है? विद्यालय की प्रिंसीपल से पुछा था मैंने कि विद्यालय में दो तरह के ड्रेस कोड हैं क्या? मुझे दो तरह का माहौल नजर आया हिजाब में और बिना हिजाब के.कल को हमारे बच्चे भी लहंगा चुन्नी या अलग-अलग कलरफुल ड्रेस कोड में आयेंगे तो स्कूल में कैसे चलेगा.

छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

बालमुकुंदाचार्य के हिजाब पर बयान के बाद मुस्लिम छात्राएं भी उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं. यही नहीं, सरकारी स्कूल की मुस्लिम छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ सुभाष चौक पुलिस थाने का घेराव भी किया. छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था लेकिन उन्होंने यहां पर आकर हमारे हिजाब को लेकर बातें की. धार्मिक नारे भी लगवाए जो हमें कतई मंजूर नहीं है. इसके बाद छात्राएं बालमुकुंदाचार्य पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग को लेकर अड़ी हुई हैं.

यहां क्लिक कर देखें हिजाब को लेकर आपस में भिड़ी छात्राओं का Video

    follow google newsfollow whatsapp