Jan Samman Video Contest: सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एक वीडियो जारी कर जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू कर दिया. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले लोगों को रोज लाखों रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे. सीएम गहलोत ने वीडियो जारी कर यह भी बताया कि लोग इस प्रतियोगिता में कैसे भाग ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT
सीएम गहलोत ने कहा- ये जो वीडियो कॉन्टेस्ट किया जा रहा है उसमें पुरस्कार इसलिए रखा गया है ताकि नौजवानों को भी वीडियो बनाने का अवसर मिले. इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ यह है कि महंगाई राहत शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने से 15 लाख परिवार बच गए हैं उनको जोड़ने का काम भी इसके माध्यम से किया जा सकेगा. मुझे आशा है कि आप अपना मोबाइल उठाकर वीडियो बनाएंगे और भेजेंगे जिससे कि आपको इनाम जीतने का अवसर मिल सके.
क्या है जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट
राजस्थान की कांग्रेस सरकार जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए अपनी योजनाओं का प्रचार जनता के जरिए करवाने की तैयारी कर रही है. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. पोस्ट करने के बाद एक ज्यूरी कॉन्टेस्ट के सर्वश्रेष्ठ विजेताओं का सिलेक्शन करेगी.
एक महीने तक लाखों रुपये के पुरस्कार बांटेगी सरकार
यह मेगा कॉन्टेस्ट 07 जुलाई 2023 से प्रारंभ होकर 06 अगस्त, 2023 तक चलेगा. इन 31 दिनों के दौरान, हर सुबह 3 विजेताओं को चुना और घोषित किया जाएगा. एक दिन में पोस्ट किए गए वीडियो रात तक देखे जा सकेंगे और अगले दिन निर्णय कर विजेता का नाम घोषित कर दिया जाएगा. प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. वहीं दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपए और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपए का मिलेगा. इसके अलावा 1000 रुपये प्रति विजेता के हिसाब से 100 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
ऐसे ले सकते हैं कॉन्टेस्ट में भाग
जन सम्मान वीडियो कंटेस्ट में भाग लेने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा दी गई योजनाओं के बारे में जानना है और उन योजनाओं पर 30-120 सेकंड का वीडियो बनाना है . इसमें आप एक या एक से ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं. इसके बाद आपको अपना वीडियो #JanSammanJaiRajasthan के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा. फिर वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर इन दोनों पोस्ट का लिंक सबमिट करना होगा. जीतने पर इस कॉन्टेस्ट में आकर्षक उपहार दिए जाएंगे.
ADVERTISEMENT