मंत्री गुढ़ा की बर्खास्तगी पर जवाब देने से CM गहलोत ने किया इनकार, मणिपुर मामले पर जमकर बरसे

Dev Wadhawan

• 08:29 AM • 22 Jul 2023

CM Ashok Gehlot Press Conference: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शनिवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मणिपुर मामले (Manipur Issue) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की तुलना मणिपुर से करके प्रदेश के लोगों की भावनाओं […]

राजस्थान में भी होगी जातिगत जनगणना, CM गहलोत ने किया ऐलान

राजस्थान में भी होगी जातिगत जनगणना, CM गहलोत ने किया ऐलान

follow google news

CM Ashok Gehlot Press Conference: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शनिवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मणिपुर मामले (Manipur Issue) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की तुलना मणिपुर से करके प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. वह विदेश तो जाते रहते हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए. मणिपुर में बीजेपी की सरकार है. आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर वहां कांग्रेस की सरकार होती तो क्या होता.

वहीं राजेंद्र गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त करने के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह हमारी पार्टी का अंदरूनी मुद्दा है. इस पर हम पार्टी के अंदर बातचीत करेंगे. अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस मिनिमम गारंटी के मुद्दे पर है.

‘राजस्थान की तुलना मणिपुर से नहीं हो सकती’
गहलोत ने बताया कि मणिपुर के सीएम ने खुद माना है कि वहां हजारों ऐसी घटनाएं हुई हैं. अनुमानित 3000 से 4000 एफआईआर दर्ज की गई हैं और ये लोग मणिपुर की तुलना राजस्थान से कर रहे हैं. राजस्थान में छिटपुट घटनाएं हुई हैं जिनकी तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती. मणिपुर के सीएम ने खुद वहां के हालात को स्वीकार किया है.

मिनिमम इनकम गारंटी वाला पहला राज्य बना राजस्थान
सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान मिनिमम इनकम गारंटी योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि हम सोशल सिक्योरिटी और सोशल वेलफेयर के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी हमारी परफॉर्मेंस से घबरा गई है और रटी रटाई बातें कर रही है.

मार्केटिंग में पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं: गहलोत
पीएम मोदी के आगामी दौरे के बारे में बात करते हुए गहलोत ने कहा कि वह 27 जुलाई को राजस्थान आएंगे. वह फिर से मार्केटिंग में लग जायेंगे. वह देशभर के 9 करोड़ किसान लोगों को 20 हजार करोड़ रुपये डीबीटी करेंगे।. मोदी जैसी मार्केटिंग कोई नहीं कर सकता.

‘हमारा रेवेन्यू बढ़ रहा है और यह जारी रहेगा’
गहलोत ने कहा कि बीजेपी कहती रहती है हम अपनी योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाएंगे. मैंने कहा था कि यह जादू से आएगा और मैंने जादू करके दिखाया भी है. वे लोग आश्चर्यचकित हैं कि हमने अपनी योजनाओं को कैसे लागू किया है. हमारा रेवेन्यू बढ़ रहा है और यह जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: राजेंद्र गुढ़ा को लेकर सहप्रभारी अमृता धवन ने दिया बयान, कहा- खूब संयम रखा, पहले ही निकाल देना चाहिए था

    follow google newsfollow whatsapp