BJP MP Ghanshyam Tiwari: बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान गहलोत सरकार पर जमकर वार किए. इस दौरान कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि राजस्थान की तरह कर्नाटक की जनता में परिवर्तन करने की आदत है. शायद उसके चलते ही परिवर्तन हो गया है. फिर भी कर्नाटक में बीजेपी ने पिछली बार की तरह इस बार भी 36 फीसदी वोट लिया है.
ADVERTISEMENT
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार की जांच की मांग कर रहे सचिन पायलट को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. तिवाड़ी ने कहा कि पायलट जब डेढ़ साल तक उपमुख्यमंत्री रहे, तब उन्होंने यह मुद्दा क्यों नहीं उठाया था. कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और नेता आपस में लड़ रहे हैं. राज्य के 14 हजार 600 गांव में जहां पानी की किल्लत थी.
वहां पानी के टैंकरों के जरिए पानी उपलब्ध कराया जाता था. अब उनको बंद कर दिया गया है. क्योंकि गहलोत सरकार ने उसके लिए बजट देना बंद कर दिया है. जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक नल पहुंचाने के तहत राजस्थान को केंद्र सरकार से 27 हजार करोड़ रुपए का बजट मिला. बावजूद इसके सरकार ने उस बजट का सही तरीके से उपयोग नहीं किया. अब जनता प्रदेश में बदलाव का मूड बना चुकी है. पेपर लीक मामले हुए और खुद सरकार के मंत्री- विधायक ही अपने सरकार और मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे हैं.
ADVERTISEMENT