Rajasthan News: कोटा के रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विवादित बयान देकर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत का दिमाग खराब हो गया है उन्हें किसी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवाना जरूरी है. उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र कर परसादीलाल मीणा और फारूक अब्दुल्ला पर भी जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये सब मेंटली डिस्टर्ब हो गए हैं. किसी स्वयंसेवी संस्था को इन सबको इकट्ठा करके किसी अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवाना चाहिए.
ADVERTISEMENT
मदन दिलावर ने एक वीडियो में कहा कि हमारे देश में कई लोगों का दिमाग खराब हो गया है. पागलपन हो गया है. राहुल गांधीजी की तुलना जगद्गुरु शुक्राचार्य जी से कर रहे हैं. राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से कर रहे हैं. यानी फारूक अब्दुल्ला और परसादीलाल मीणा जो कांग्रेस के नेता हैं एक तरह से मेंटल डिस्टर्ब हो गए हैं. इनका अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवाना जरूरी है. क्योंकि ये भगवान राम से और जगद्गुरु शुक्राचार्य से ऐसे व्यक्ति की तुलना कर रहे हैं जो जनसंख्या को रुपये में बताता है. आटे को लीटर में तौलता है. पता नहीं क्या-क्या कर रहा है?
उन्होंने कहा कि मेरी सोनिया गांधी से गुजारिश है कि अपना बुढ़ापा खराब मत करिए. अपने बेटे का ठीक इलाज करवाइए. और कांग्रेस के लोगों आप अपनी जिंदगियां खराब मत कीजिए. क्योंकि अशोक गहलोत भी उनसे सीख सीख करके इनके ही छोटे भाई को गद्दार कहने लग गए हैं और कोरोना बताने लग गए हैं. मक्कार कहने लग गए हैं नाकारा कहने लग गए हैं. ये इनका घर का मामला है लेकिन साफ जाहिर होता है कि ये मेंटल डिस्टर्ब हो गए हैं. इसलिए गहलोत को भी, परसादीलाल को भी और फारूक अब्दुल्ला को भी इलाज की जरूरत है. मैं स्वयंसेवी संस्थाओं से निवेदन करता हूं कि सबको इकट्ठा करके एक अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवाएं ताकि प्रदेश बर्बाद ना हो.
ADVERTISEMENT