विधानसभा में तीखी बहस: ​​​​​​​राठौड़ बोले- पायलट ने तो पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था RPSC भंग हो

राजस्थान तक

19 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 19 2023 6:09 PM)

Rajendra Rathore On Paper Leak: प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में बीजेपी विधायकों ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में जमकर हंगामा किया. शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने RPSC द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर डाली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा- “हमारी […]

विधानसभा में तीखी बहस: ​​​​​​​राठौड़ बोले- पायलट ने तो पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था RPSC भंग हो

विधानसभा में तीखी बहस: ​​​​​​​राठौड़ बोले- पायलट ने तो पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था RPSC भंग हो

follow google news

Rajendra Rathore On Paper Leak: प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में बीजेपी विधायकों ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में जमकर हंगामा किया. शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने RPSC द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर डाली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार से कहा- “हमारी मत मानो पर सचिन पायलट (Sachin Pilot) साहब की तो मानो जिन्होंने अपने पैरों के छालों की कसम खाकर कहा था कि आरपीएससी भंग होनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें...

राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान RPSC पर सवाल उठाते हुए कहा, “आरपीएससी अब भ्रष्टाचार का तांडव बन चुकी है. इसलिए मैं और मेरा दल आरपीएससी द्वारा अब तक आयोजित सभी परीक्षाओं की सीबीआई से जांच करवानी की मांग करते हैं.”

पकड़े गए सभी आरोपियों की नियुक्ति प्रदेश मुखिया ने की: लाहोटी
बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा पेपरलीक में पकड़ा गया. कांग्रेस नेता गोपाल केसावत EO भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर लाखों रुपये लेते पकड़ा गया. उसके तार RPSC की सदस्य संगीता आर्य और मंजू शर्मा से जुड़ गए. इन सभी आरोपियों की नियुक्तियां प्रदेश के मुखिया ने की है. वर्तमान में आरपीएससी का चेयरमैन वही व्यक्ति है जो 3 साल से राजस्थान के मुखिया की सुरक्षा कर रहा है. अब कुछ कहने की जरूरत नहीं रह गई है.

विधानसभा में धारीवाल और राठौड़ के बीच हुई तीखी बहस
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और मंत्री शांति धारीवाल के बीच तीखी बहस हुई जिसका वीडियो वायरल हो गया. धारीवाल ने कहा कि टेलीफोन टैपिंग का तो बहुत लंबा किस्सा है. उन बातों को याद मत दिलाओ नहीं तो फंस जाओगे. फंसे पड़े हो. इस पर राठौड़ गुस्सा हो गए और उन्होंने कहा- “आपने सचिन पायलट पर मुकदमा कैसे करवाया था. वो 4-4 टैप कहां से आई थी. जिस मंत्री को अपने पास लेकर बैठे हो, उनपर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाते हो. और उल्टा हमसे यहां आंख लड़ाते हो.”

यहां देखें, राजेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल में तीखी बहस का वीडियो

    follow google newsfollow whatsapp