गुर्जर वोट पर बीजेपी की निगाहें, पायलट का तोड़ ढूंढने में जुटी पार्टी! पढ़िए युवा मोर्चा के नए अध्यक्ष का इंटरव्यू

विशाल शर्मा

13 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 13 2023 11:03 AM)

BJP leader Ankit Chechi’s Exclusive Interview: राजस्थान में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव है और उससे पहले बीजेपी ने कई मोर्चे में बदलाव किया है. वहीं, युवा मोर्चा की कमान गुर्जर समाज से आने वाले अंकित चेची को दी गई है. कहा यह भी जा रहा है कि प्रदेश में करीब 75 सीटों पर […]

Rajasthantak
follow google news

BJP leader Ankit Chechi’s Exclusive Interview: राजस्थान में साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव है और उससे पहले बीजेपी ने कई मोर्चे में बदलाव किया है. वहीं, युवा मोर्चा की कमान गुर्जर समाज से आने वाले अंकित चेची को दी गई है. कहा यह भी जा रहा है कि प्रदेश में करीब 75 सीटों पर प्रभाव रखने वाले समाज के चेहरे को कमान देना बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक है. हालांकि कांग्रेस के पास सचिन पायलट जैसा बड़ा गुर्जर फेस है, लेकिन बीजेपी का भी इस समाज का फोकस साफ तौर पर नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें...

वहीं, राजस्थान तक से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को बीजेपी से जोड़ना उनका लक्ष्य रहेगा. जो जिस कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक और बेरोजगारी के जरिए युवाओं पर कुठाराघात किया. उसका जवाब युवा आने वाले चुनाव में देगा.

युवा मोर्चा के नए प्रदेशाध्यक्ष ने राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. प्रदेश का युवा पेपर लीक की घटनाओं से निराश है और युवाओं में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. जबकि युवा विरोधी कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार ने युवाओं से वादाखिलाफी की.

गहलोत सरकार के ईंट से ईंट बजाने का करेंगे काम
वहीं कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में रीट भर्ती परीक्षा, कांस्टेबल भर्ती, लाइब्रेरियन भर्ती, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती सहित दर्जनभर से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए है. चेची ने आरोप लगाया कि सीकर में ऐसे कई कोचिंग सेंटर भी खुले हुए है, जिनमें गारंटी के नाम से बैच चलाए जा रहे है. भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने से प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य संकट में पड़ गया है. गहलोत सरकार की हठधर्मिता के आगे राजस्थान का युवा लाचार है. भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान के युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने के लिए कांग्रेस सरकार के खि़लाफ़ आगामी 18 जुलाई को अजमेर में आरपीएससी कार्यालय का घेराव करेगा. इस युवा आक्रोश महाघेराव में राजस्थान के सभी जिलो से युवा भाग लेंगे और युवा विरोधी गहलोत सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेगे.

    follow google newsfollow whatsapp