BJP Central Election Committee Meeting: भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक के बाद भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) की बैठक पर सबकी नजर टिकी हुई है. शनिवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राजस्थान (Rajasthan Assembly Election) में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए बैठकें कीं. वहीं आज सीनियर नेताओं के साथ उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा भाजपा के अन्य प्रमुख नेता भी शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को भी है, गत बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने जयपुर में पार्टी की राजस्थान इकाई के शीर्ष नेताओं के साथ देर रात तक बैठकें की थी.
मुलाकात का दौर चला
रिपोर्ट्स के अनुसार अलवर से सांसद बालक नाथ ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की. उसके कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी जोशी के आवास पर पहुंचे और उनकी मुलाकात करीब तीन घंटे तक चली. अर्जुनराम मेघवाल के जोशी के आवास से निकलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल से मुलाकात की.
बाद में जोशी ने जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और कुछ देर बाद दोनों एक साथ रवाना हुए. बाद में भाजपा नेता अरुण सिंह, पार्टी की राजस्थान इकाई के प्रमुख सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सांसद राजेंद्र राठौड़ और अन्य नेताओं ने नड्डा के आवास पर बैठक में भाग लिया.
जयपुर में हुई कोर कमेटी की बैठक
28 सितंबर को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई. इसमें प्रदेश के गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित प्रदेश के सभी भाजपा के नेता मौजूद रहे. इस दौरान गृहमंत्री ने नाराजगी जताते हुए परिवर्तन यात्रा में कम जुटी भीड़ व प्रदेश में नजर आई गुटबाजी पर नेताओं को फटकार लगाई. इस दौरान आगामी कार्यक्रम पर चर्चा हुई साथ ही प्रदेश की कमजोर सीटों पर भी नेताओं से बातचीत की गई. भाजपा ने पूरे प्रदेश को अलग-अलग जोन में बांटा है. इन सभी जोन में एक प्रभारी भी बनाया गया है, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जोन प्रभारी की रिपोर्ट के आधार पर टिकट फाइनल हो सकते हैं.
उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
अब सभी की निगाहें आज होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पर टिकी हुई है. क्योंकि इसमें राजस्थान समेत मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगेगी. जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा ने 79 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों को टिकट मिल चुका है.
ADVERTISEMENT