Video: भजनलाल शर्मा ने सीएम और दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम की ली शपथ, देखें

राजस्थान तक

15 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 15 2023 8:26 AM)

Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने सीएम और दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.

Video: भजनलाल शर्मा ने सीएम और दीयाकुमारी-प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम की ली शपथ, देखें

Video: भजनलाल शर्मा ने सीएम और दीयाकुमारी-प्रेमचंद बैरवा ने डिप्टी सीएम की ली शपथ, देखें

follow google news

Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार दोपहर को भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इसके साथ ही राजस्थान को 14वां सीएम मिल गया. वहीं दीया कुमारी (Diya Kumari), डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairwa) ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

गौरतलब है कि भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं. वहीं दीया कुमारी विद्याधर नगर और प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं. फिलहाल इन्हीं 3 नेताओं ने शपथ ली है. मंत्रियों की नियुक्ति पार्टी आलाकमान की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद ही होगी.

जन्मदिन पर शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री बने भजनलाल

भजनलाल पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन (15 दिसंबर) पर शपथ ली. भजनलाल शर्मा ने आज परिवार के साथ अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने अपने मात-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद लिया.

शपथ से पहले दीया कुमारी ने भी किए गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन

उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी ने भी गोविंद देवजी मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया. वहीं दूदू विधायक प्रेमचंद बैरवा ने आज शपथ से पहले जयपुर स्थित मोती डूंगरी मंंदिर में दर्शन किए और भगवान गणेश से आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें: भजनलाल शर्मा कैसे बने ‘छुपा रुस्तम’, मोदी-शाह ने ऐसा क्या देखा जो बना दिया CM? जानें

    follow google newsfollow whatsapp