‘जब मैं अध्यक्ष था, उस वक्त तानाशाही सरकार चलती थी, लेकिन…’ पायलट ने एक बार कही ये बात

राजस्थान तक

01 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 1 2023 4:11 PM)

Sachin Pilot addressed farmers conference in Shrimadhopur: राजस्थान (rajasthan news) चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot) ने अजीतगढ़ (श्रीमाधोपुर) में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने फिर से कांग्रेस (congress) सरकार को लाने के लिए अपील की. उनके इस भाषण के दौरान इस दौरान राजस्थान सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, मंत्री […]

Rajasthantak
follow google news

Sachin Pilot addressed farmers conference in Shrimadhopur: राजस्थान (rajasthan news) चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (sachin pilot) ने अजीतगढ़ (श्रीमाधोपुर) में किसान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने फिर से कांग्रेस (congress) सरकार को लाने के लिए अपील की. उनके इस भाषण के दौरान इस दौरान राजस्थान सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, मंत्री हेमाराम चौधरी, विधायक सुरेश मोदी, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक हरीश मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि आप सब लोगो का बहुत आभारी हूं. आज हमारे नौजवान जो बैठे हैं, उनके मन में उत्साह है. ये बात बिल्कुल सही है कि काजी साहब ज़ब प्रभारी बनकर पहली बार यहां आए थे, तब में हम विपक्ष में थे. जब मै प्रदेशअध्यक्ष था, मुझे कहते हुए बहुत फक्र होता है तब शेखावाटी की इस जमीन ने कांग्रेस का दामन बहुत कस कर पकड़ा था. तब कांग्रेस पार्टी ने लगभग सभी सीटे यहां से जीती थी और ये सब आप लोगो के आशीर्वाद से मुमकिन हो सका था.

‘आपकी दुआ के चलते दीपेंद्र शेखावत हमारे बीच हैं’

पायलट ने कहा कि विधानसभा के चुनाव की घोषणा हो जाएगी, पांच राज्य में चुनाव होने वाले है. पिछले तीन दशकों में जब-जब सरकार बनी है, तब दूसरी पार्टी की सरकार आ जाती है. 5 साल सरकार बीजेपी की, 5 साल कांग्रेस की. इसमें बदलाव लाने के लिए हम सब को मिलकर मेहनत करनी होंगी.

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि आज मुझे खुशी है जब शेखावत साहब बीमार हो गए थे, तब मैं इन्हे मिलने अस्पताल जाता था. तब डॉ. भी मुझसे कहते थे कि इस उम्र में इतनी बड़ी बीमारी तब दवाई भी काम करती है और दुआ भी काम करती है. आप सबने दिल से दुआ दी है, शेखावत आज हमारे बीच में खडे़े हैं. साल 1980 के बाद कांग्रेस पार्टी को सींचने का काम इन्होने किया है.

एक बार फिर वसुंधरा राजे पर बोला हमला

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर लगातार हमलावर पायलट ने एक बार फिर पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि जब मैं अध्यक्ष था, उस वक्त तानाशाही सरकार चलती थी. लेकिन कांग्रेस के 21 विधायक होने के बावजूद भी कांग्रेस सड़कों पर मजबूत रही और 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी. आगे कहा कि यह तालियों से मै मानने वाला नहीं हूं. अगर आप मेरी बात से सहमत हो, सब लोग हाथ खड़े करके मुझे आश्वाशन दो कि श्रीमाधोपुर की जमीन से कांग्रेस पार्टी जीतेगी.

    follow google newsfollow whatsapp