राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अन्ना हजारे करेंगे बड़ा आंदोलन! जानें वजह

Anna Hazare will launch a big movement in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) से पहले पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. अब समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) भी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ईआरसीपी को राष्ट्रीय […]

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अन्ना हजारे करेंगे बड़ा आंदोलन! जानें वजह

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अन्ना हजारे करेंगे बड़ा आंदोलन! जानें वजह

follow google news
Anna Hazare will launch a big movement in Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) से पहले पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. अब समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) भी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया गया तो वह विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे.
आपको बता दें कि ERCP को राष्ट्रीय दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों का समर्थन हासिल कर रहे हैं. परियोजना के लिए जन समर्थन को और अधिक संबल देने के लिए शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी टोडाभीम की सभा में पहुंचकर ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया.

‘रामलीला मैदान के बाद यह दूसरा बड़ा आंदोलन होगा’

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ईआरसीपी परियोजना को सरकार राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे अन्यथा नई दिल्ली के रामलीला मैदान के पहले आंदोलन के बाद अब राजस्थान में एक दूसरा बड़ा आंदोलन ईआरसीपी को लेकर करना पड़ेगा. उन्होंने कहा,”15 साल की उम्र में समाज सेवा के लिए घर छोड़ दिया था. अब 86 साल की उम्र हो गई है. जब तक जिऊंगा समाज और जनता की सेवा करूंगा.”

मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करूंगा: अन्ना हजारे

करौली और गंगापुर जिले के विभिन्न गांवों से आए लोगों से अन्ना हजारे ने कहा, “आप लोगों का सहयोग मिला तो मैं फिर से आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना दिलाने के लिए संघर्ष करूंगा. मुझे जब ज्ञात हुआ कि 22 जिले पानी के लिए तरस रहे हैं तो मैं आज टोडाभीम में इस परियोजना के लिए आया हूं. सरकार अगर परियोजना को पूरा नहीं करती है तो पूर्वी राजस्थान की धरती पर एक बड़ा आंदोलन आने वाले समय में किया जाएगा जिसमें मैं दो कदम आपसे आगे चलूंगा.”

क्या अन्ना हजारे बसपा के लिए प्रचार करेंगे?

विधानसभा चुनाव का समय है तो स्वाभाविक ही लोगों के बीच यह भी चर्चा रही है कि क्या सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. क्योंकि वह करौली विधानसभा सीट पर घोषित उम्मीदवार रविंद्र मीणा और उनके पिता रामनिवास मीणा के आह्वान पर परियोजना की मांग को मजबूती करने के लिए टोडाभीम दौरे आए. रविंद्र मीणा लगातार बहुजन समाज पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने ही यह आयोजन किया था जिसमें अन्ना हजारे पहुंचे हैं. यह बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि सभा स्थल पर बहुजन समाज पार्टी से संबंधित कोई बैनर-पोस्टर नहीं लगाए गए. केवल मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में अन्ना हजारे का ही फोटो लगाया गया था.

यह भी पढ़ें: सर्वे ने बताया राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता कौन? सचिन पायलट है काफी पीछे

    follow google newsfollow whatsapp