बाबा बालकनाथ के वायरल वीडियो से बवाल! करते दिख रहे फर्जी मतदान की वकालत

Himanshu Sharma

23 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 23 2023 10:50 AM)

Baba balaknath’s viral video: अलवर (alwar news) सांसद बाबा बालकनाथ (baba balaknath) को तिजारा से टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. इस बीच बागी मामन यादव ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, वहीं उनका स्वागत भी जोर-शोर से हो रहा है. लोगों से जनसंपर्क करने के साथ […]

Rajasthantak
follow google news

Baba balaknath’s viral video: अलवर (alwar news) सांसद बाबा बालकनाथ (baba balaknath) को तिजारा से टिकट मिलने के बाद चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है. इस बीच बागी मामन यादव ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, वहीं उनका स्वागत भी जोर-शोर से हो रहा है. लोगों से जनसंपर्क करने के साथ ही सांसद अब नुक्कड़ सभाएं भी कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सभा के दौरान उन्होंने चुनाव आयुक्त को ही चुनौती दे दी. उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे वोट डालेंगे जैसे वोट 1440 होंगे और वोट 1450 डलेंगे. उसके बाद जांच में भी कुछ नहीं मिलेगा. क्योंकि तब तक वोट डाल चुके होंगे.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चुनाव प्रचार के दौरान उनका वीडियो वायरल हुआ है. इससे पहले समर्थकों की भीड़ कम होने पर उनका भागते हुए गाड़ी में बैठने का वीडियो भी सामने आया था.

क्या है वीडियो में?

वीडियो में वह तिजारा क्षेत्र में जनसंख्या कार्यक्रम को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. विवादित बयान देने के साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भी चुनौती दे दी. बालक नाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगों ने मिलकर भाजपा को वोट दिया और केंद्र में भाजपा की सरकार बनी. इस बार ऐसे वोटिंग होगी, जो सभी देखते रह जाएंगे. उन्होंने कहा “वोट होंगे 1440, लेकिन डालेंगे 1450. उसके बाद जांच का भी कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि जब तक वोट डाल चुके होंगे. बालकनाथ ने कहा कि हमें इस भावना से इस बार वोट डालने हैं.”

अलवर शहर में प्रत्याशी का विरोध शुरू

दूसरी तरफ, बीजेपी की बीजेपी की दूसरी लिस्ट सामने आने के बाद कई विधानसभाओं में प्रत्याशियों का विरोध भी शुरू हो चुका है. शहर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी संजय शर्मा के विरोध के दौरान शर्मा का पुतला दहन किया. दरअसल, वैश्य बाहुल्य सीट होने के चलते बीजेपी ने यहां वैश्य समाज को पहले भी टिकट दिया है. लेकिन बीते 2 बार से ब्राह्मण समाज का प्रत्याशी उतारा जा रहा है. 2018 के चुनाव में भी संजय शर्मा को टिकट मिला और संजय शर्मा ने जीत दर्ज कराई. थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में हेमसिंह भड़ाना का भी विरोध हुआ, थानागाजी विधानसभा सीट से कई प्रत्याशी टिकट मांग रहे थे. ऐसे में पार्टी की मुश्किलें पढ़ती नजर आ रही हैं. हालांकि पार्टी के नेता लगातार अन्य नेताओं के संपर्क में है और उनको मनाने व बातचीत करने का सिलसिला जारी है.

    follow google newsfollow whatsapp